रांची: झारखंड में कोरोना वायरस की धीमी जांच पर झारखंड हाई कोर्ट ने चिंता जताई है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा कि राज्य में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच जिस गति से होनी चाहिए वैसा नहीं हो रहा है.
न्यायालय ने सरकार से उम्मीद जताते हुए जांच की रफ्तार बढ़ाने की बात कही. बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार की तरफ से कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को लेकर अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा द्वारा लिखे गए पत्र पर स्वत संज्ञान लिया था. जिसके बाद याचिका की सुनवाई के दौरान जांच की धीमी रफ्तार पर सवाल उठाया. इसके अलावा अदालत ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में इससे जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट पेश करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: अपने खर्चे पर ग्रामीण चलाएंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर, कहा- मजदूरों के लिए करेंगे खाने-पीने का इंतजाम
झारखंड में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज के मामल सामने आ रहे हैं, कई जगहों पर सैंपल की जांच हो रही है. इसके बाद भी याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने सराकर की तरफ से की जा रही जांच की गति पर सवाल उठाया है.