रांची: रांची यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन कैंपस में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बनाई है. कोरोनाकाल के दौरान साल 2021 में विश्वविद्यालय की ओर से सिंडिकेट की बैठक कर मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर प्रस्ताव पर सहमति जताई गई थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा गया है. सरकार प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है.
इसे भी पढ़ें: करमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य की गति धीमी, केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी नाराज
विश्वविद्यालय के पास है अपनी जमीन: एक महत्वकांक्षी योजना के तहत रांची विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन कैंपस में ही एक मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर योजना तैयार की है. प्रशासनिक भवन कैंपस में रांची विश्वविद्यालय की अपनी जमीन है और इसी जमीन में विश्वविद्यालय प्रबंधन मेडिकल कॉलेज खोलना चाहती है. इसके लिए बकायदा सिंडिकेट की बैठक में एक प्रस्ताव तैयार कर उस पर फैसला लिया गया है और उस प्रस्ताव को राज्य सरकार के साथ-साथ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग को भी भेजा गया है.
सदर अस्पताल से ली जा सकेगी मदद: रांची विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने राज्य सरकार को एक बार फिर इस प्रस्ताव को लेकर एक रिमाइंडर भेजा है. विद्यालय प्रबंधन की योजना है कि एक किलोमीटर के दायरे में राज्य का सदर अस्पताल है और सदर अस्पताल के सहयोग से इस मेडिकल कॉलेज को स्थापित किया जा सकता है. गाइडलाइन के तहत यह भी कहा गया है कि किसी भी विश्वविद्यालय के 1 किलोमीटर के दायरे में अगर कोई सरकारी अस्पताल है, तो वैसे विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर योजना तैयार कर सकती है. इस प्रस्ताव के तहत मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल की पढ़ाई कर सकेंगे. इसका भी जिक्र प्रस्ताव में दिया गया है.
विद्यार्थियों के साथ-साथ आम लोगों को भी मिलेगा फायदा: मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची विश्वविद्यालय की कुलपति कामिनी कुमार से बात की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार के साथ-साथ विभागीय मंत्री को भी रिमाइंडर दिया है. विभागीय स्तर पर भी इस पर मंथन किया जा रहा है. विभाग की ओर से कहा गया है कि अप्रैल के अंत तक मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय को जानकारी दी जाएगी कि शहर के बीचोबीच मेडिकल कॉलेज खोलना कितना महत्वपूर्ण होगा और इसके क्रियान्वयन को लेकर विभाग को क्या कदम उठाना होगा. विश्वविद्यालय की कुलपति कुमार ने यह भी कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय कैंपस में खुलता है तो इसमें विश्वविद्यालय की सोशल रिस्पांसिबिलिटी बढ़ जाएगी. विद्यार्थियों के साथ साथ शहर के आम लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.