रांची: वर्ष 2020 में पूरे देश के साथ-साथ झारखंड भी महामारी कोरोना की मार झेलता नजर आया, लेकिन वर्ष 2021 में यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार से झारखंड में भी टीका मुहैया कराया जाएगा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह अभी तय नहीं हो पाया है कि झारखंड में कोरोना का टीका कब तक उपलब्ध हो जाएगा.
इसको लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि अभी तिथि और समय को लेकर केंद्र सरकार से कुछ भी संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन यह जरूर है कि अगर कोरोना का टीका झारखंड में आ जाता है, तो स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्ण तैयार हैं. यहां तक कि टीकाकरण को लेकर कोरोना के लिए विशेष सिरिंज भी मंगाई जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- केंद्र की साजिश से राज्य का विकास अवरुद्ध, फुल प्रूफ बनाई गई जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया: रामेश्वर उरांव
दरअसल, 17 जनवरी को झारखंड में पोलियो के टीकाकरण को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा, लेकिन अभी तक कोरोना के टीकाकरण को लेकर कोई तिथि तय नहीं की गई है. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महीने के आखिरी तक झारखंड में कोरोना की वैक्सीन मुहैया हो सकती है. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को कहीं से भी परचेसिंग आर्डर नहीं मिला है. इसीलिए कोरोना की वैक्सीन झारखंड में कब तक आएगी इसकी तारीख और तिथि तय नहीं हो पाई है.