ETV Bharat / city

झारखंड में मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, नये वोटरलिस्ट से हटे 2.13 लाख वोटर

झारखंड चुनाव आयोग (Jharkhand Election Commission) ने 2022 का नया वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दिया है. इसके अनुसार झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) में रेकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. इस वोटर लिस्ट के अनुसार झारखंड में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक नयी वोटर बनीं हैं. जबकि वोटर्स लिंगानुपात भी राज्य में सबसे अधिक है. लिस्ट के अनुसार झारखंड में अब 2 करोड़ 44 लाख 73 हजार 937 मतदाता हैं.

Election Commission has published the new voter list of 2022
Election Commission has published the new voter list of 2022
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 11:06 AM IST

रांची: झारखंड चुनाव आयोग (Jharkhand Election Commission) ने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2022 का नया वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दिया है. इसके अनुसार झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. इस वोटर लिस्ट के अनुसार झारखंड में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक नयी वोटर बनीं हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित नये वोटर लिस्ट के अनुसार झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) अब 2 करोड़ 44 लाख 73 हजार 937 है. इनमें महिला वोटर 1 करोड़ 18 लाख 60 हजार 442 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 26 लाख 13 हजार 219 है. 18-19 आयुवर्ग के वोटर की संख्या 3 लाख 95 हजार 798 है.

नये वोटर लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि पिछले 7 वर्षों में पहली बार पुन: निरीक्षण के दौरान झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. रिकॉर्ड के अनुसार 1 नवंबर 20 से हुई मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 2.70% की वृद्धि हुई है. जिसके तहत झारखंड में नए मतदाताओं की संख्या (Number of new voters in Jharkhand) 6 लाख 42 हजार 928 है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि नये वोटर में महिलाओं की संख्या अधिक है जिसके फलस्वरूप लिंगानुपात 940 हो गया है जो कि पिछले दशक में अधिकतम है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर मचा घमासान, सीपी सिंह ने 40 करोड़ की उगाही का लगाया आरोप

नये वोटर लिस्ट से 2 लाख 13 हजार 553 वोटरों का हटा नाम

चुनाव आयोग ने 5 जनवरी को प्रकाशित नये वोटरलिस्ट से 2 लाख 13 हजार 553 वोटरों का नाम हटा दिया गया है. झारखंड चुनाव आयोग (Jharkhand Election Commission) की यह कार्रवाई ऐसे मतदाताओं के उपर की गई है जो या तो अनुपस्थित हैं या कहीं और चले गए हैं, या फिर उनका निधन हो गया है. इतनी बड़ी संख्या में डिलिशन पिछले 5 वर्षों में सर्वाधिक है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की जाती है. इस गतिविधि से ना केवल मतदाता सूची को शुद्ध करने में मदद मिलती है, बल्कि वास्तविक मतदाता के आंकड़ों को सही सही जानकारी मिलने में भी मदद मिलती है. नये वोटरलिस्ट के अनुसार राज्य में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3 लाख 33 हजार 766 है. जनवरी 2022 तक अनुमानित जनसंख्या के आधार पर आदर्श EP अनुपात 62.78 है.


पिछले 5 वर्ष में इस तरह बढ़े झारखंड में मतदाता

वर्ष % वृद्धि
20171.20 %
20180.59%
20191.00%
2020 .86%
20212.18%
20222.70%

रांची: झारखंड चुनाव आयोग (Jharkhand Election Commission) ने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2022 का नया वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दिया है. इसके अनुसार झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है. इस वोटर लिस्ट के अनुसार झारखंड में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक नयी वोटर बनीं हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित नये वोटर लिस्ट के अनुसार झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) अब 2 करोड़ 44 लाख 73 हजार 937 है. इनमें महिला वोटर 1 करोड़ 18 लाख 60 हजार 442 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 26 लाख 13 हजार 219 है. 18-19 आयुवर्ग के वोटर की संख्या 3 लाख 95 हजार 798 है.

नये वोटर लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि पिछले 7 वर्षों में पहली बार पुन: निरीक्षण के दौरान झारखंड में मतदाताओं की संख्या (Voters in Jharkhand) में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. रिकॉर्ड के अनुसार 1 नवंबर 20 से हुई मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 2.70% की वृद्धि हुई है. जिसके तहत झारखंड में नए मतदाताओं की संख्या (Number of new voters in Jharkhand) 6 लाख 42 हजार 928 है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि नये वोटर में महिलाओं की संख्या अधिक है जिसके फलस्वरूप लिंगानुपात 940 हो गया है जो कि पिछले दशक में अधिकतम है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर मचा घमासान, सीपी सिंह ने 40 करोड़ की उगाही का लगाया आरोप

नये वोटर लिस्ट से 2 लाख 13 हजार 553 वोटरों का हटा नाम

चुनाव आयोग ने 5 जनवरी को प्रकाशित नये वोटरलिस्ट से 2 लाख 13 हजार 553 वोटरों का नाम हटा दिया गया है. झारखंड चुनाव आयोग (Jharkhand Election Commission) की यह कार्रवाई ऐसे मतदाताओं के उपर की गई है जो या तो अनुपस्थित हैं या कहीं और चले गए हैं, या फिर उनका निधन हो गया है. इतनी बड़ी संख्या में डिलिशन पिछले 5 वर्षों में सर्वाधिक है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि बीएलओ की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की जाती है. इस गतिविधि से ना केवल मतदाता सूची को शुद्ध करने में मदद मिलती है, बल्कि वास्तविक मतदाता के आंकड़ों को सही सही जानकारी मिलने में भी मदद मिलती है. नये वोटरलिस्ट के अनुसार राज्य में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3 लाख 33 हजार 766 है. जनवरी 2022 तक अनुमानित जनसंख्या के आधार पर आदर्श EP अनुपात 62.78 है.


पिछले 5 वर्ष में इस तरह बढ़े झारखंड में मतदाता

वर्ष % वृद्धि
20171.20 %
20180.59%
20191.00%
2020 .86%
20212.18%
20222.70%
Last Updated : Jan 6, 2022, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.