रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां शनिवार की सुबह निधन हो गया. डीजीपी की मां पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थी और विजयवाड़ा के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी.
विजयवाड़ा में ही हैं डीजीपी एमवी राव
लॉकडाउन के दौरान लगातार डीजीपी एमवी राव झारखंड में लगातार रहकर कानून व्यवस्था सहित दूसरे अन्य चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें यह सूचना मिली कि मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और कुछ भी हो सकता है, तब वे सड़क मार्ग से ही 3 दिन पहले विजयवाड़ा के लिए निकले थे.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं, 10 लोग गिरफ्तार
झारखंड पुलिस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
वहीं, वहां जाकर अस्पताल में अपनी इलाजरत मां के साथ थे. डीडीपी की मां पुष्पावती के अंतिम संस्कार लॉकडाउन के नियम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. इधर, डीजीपी की 85 वर्षीय मां के निधन की सूचना पाकर झारखंड पुलिस में भी शोक का माहौल है. मुख्यमंत्री सहित कई लोगों ने शोक जताया है.