रांची: प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने सोमवार को दावा किया कि राजधानी के जिस थानाक्षेत्र में पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहां पूरी एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने दावा किया कि काम-काज पर असर न पड़े इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस की हर मुमकिन कोशिश है कि खुद को भी संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि 24 घंटे लोगों के बीच रहने वाले पुलिसकर्मी उससे अछूते रह पाएंगे, यह मुमकिन नहीं हो पाया और कहीं ना कहीं कोई चूक हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के ए-सिंप्टोमेटिक मामले भी काफी आए हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि बगल में खड़ा शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं.
ये भी पढ़ें- शराब और जुआ माफिया को लेकर डीजीपी हुए सख्त, लोगों से की मदद की अपील
उन्होंने कहा कि जहां भी ऐसे मामले आए हैं, वहां तत्काल कार्रवाई की गई है. एक तरफ पुलिसकर्मियों की जांच की गई है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा पुलिसकर्मियों के अलावा उनके परिवार वालों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे.
दरअसल, राजधानी के पांच थानाक्षेत्रों में एक-एक कर्मी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. उनके अलावा एक ट्रैफिक पुलिस का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन थाना क्षेत्र में हिन्दपीढ़ी, अरगोड़ा, चुटिया, बरियातू और धुर्वा शामिल है. फिलहाल इन थानों में तैनात पुलिसकर्मी लोगों से मेन गेट पर ही आवेदन ले रहे हैं.