रांची: झारखंड में कोरोना की रफ्तार भले धीमी है. लेकिन अभी तक थमी नहीं है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित 15 नए मरीज पाए गए. धनबाद जिले में 2 मरीज, जमशेदपुर में 8 मरीज़, रांची में 4 मरीज और चाईबासा में एक मरीज पाए गए हैं. 15 नए मरीज मिलने के बाद झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 96 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः क्या delta variant से अलग हैं Omicron के लक्षण, दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर ने दिया ये जवाब
सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रांची में
फिलहाल सबसे ज्यादा झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीज रांची जिले में है. रांची जिले की बात करें तो लगभग 35 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं जमशेदपुर में भी लगभग 30 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. इसके अलावा बोकारो में 5 मरीज, चतरा में 3 मरीज, धनबाद में 9 मरीज, दुमका में 3 मरीज, गुमला में 2 मरीज, लातेहार में एक मरीज, लोहरदगा में 4 मरीज और चाईबासा में 3 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
लगभग 15 दिनों में 3 मरीजों की कोरोना से मौत
वहीं 2 दिसंबर को जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5141 हो चुकी है. जबकि इससे पहले 20 नवंबर को और 15 नवंबर को जमशेदपुर और देवघर से एक-एक मरीज की मौत हुई थी. गुरुवार को जमशेदपुर के बारीडीह स्थित मर्शी अस्पताल में इलाजरत 1 वर्षीय वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है गया है. बताया जा रहा है कि बच्ची कि तबीयत खराब होने के बाद घरवालों ने बच्ची को गुरुवार की सुबह बारीडीह स्थित मर्शी अस्पताल में भर्ती कराया था. बच्ची को सर्दी बुखार की शिकायत थी. इलाज के दौरान ही गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे बच्ची की मौत हो गयी. इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा बच्ची की कोरोना जांच की गया थी. जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आयी है.
रांची एयरपोर्ट पर विशेष सतर्कता
विदेशों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गुरुवार को विदेशों में रहने वाले कई लोग अब अपने वतन लौटते दिखे. 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय विमान की सेवा बंद होने की घोषणा को देखते हुए जो भी लोग दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे हैं वह सभी फटाफट अपने वतन लौटने लगे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर गुरुवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर देखने को मिली जहां पर विदेशों में रहने वाले कई लोग रांची पहुंचे. विदेशों में रहने वाले लोग जब रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने राहत की सांस ली. कई लोगों ने बताया कि अभी भी अपने वतन लौटने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर की रिपोर्ट और दोनों वैक्सीन का प्रमाण पत्र देखा जा रहा है. जिनके पास वैक्सीन का प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें rt-pcr जांच के लिए घंटों इंतजार एयरपोर्ट पर करना पड़ता है. हालांकि रांची एयरपोर्ट प्रबंधन इसको लेकर काफी सजग है. जो भी लोग विदेश से रांची पहुंच रहे हैं. उनकी जांच काफी सघनता से की जा रही है और उन्हें अपने घरों में कॉरेंटाइन रहने की नसीहत भी दी जा रही है.