रांचीः राजधानी समेत राज्य भर में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. अभी-भी राज्य में 142 एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 94 एक्टिव केस रांची में हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कोरोना के एक्टिव केस वाले मरीज कहां इलाज करा रहे हैं?
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Update: 6 जिलों में मिले 16 नए केस, वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार
इस सवाल का जवाब ढूंढना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने यह गाइडलाइन जारी कर रखा है कि किसी भी कोरोना संक्रमित का इलाज होम आइसोलेशन में रहकर नहीं कराया जा सकता. राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने इस संदर्भ में एक आदेश भी जारी कर रखा है.
सरकारी आंकड़े पर भी सवालिया निशान
IDSP के आंकड़े के अनुसार राज्य में कोरोना के 121 एक्टिव केस का इलाज अस्पताल में हो रहा है. जबकि रांची में सबसे ज्यादा एक्टिव केस है, लेकिन किसी को पता नहीं ये मरीज कहां इलाज करा रहे हैं. यह सवाल इसलिए भी वाजिब है क्योंकि रिम्स स्टेट कोविड सेंटर, सदर अस्पताल कोविड सेंटर, डोरंडा कोविड अस्पताल सहित ज्यादातर कोरोना अस्पतालों में एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है.
इस बाबत ईटीवी भारत ने जब IDSP के नोडल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिले के छोटे-छोटे निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित इलाज करा रहे हैं. उन्होंने कुछ अस्पतालों के नाम भी बताए पर कहां कितना कोरोना संक्रमित भर्ती है यह नहीं बताया गया.
कोरोना का फैलाव रोकने के लिए हर संक्रमित का अस्पताल में इलाज का बना था नियम
जब राज्य में कोरोना के सेकेंड वेव की तीव्रता कुछ कम हो गयी और अस्पताल में बेड उपलब्ध होने लगे तो स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने यह आदेश दिया था कि हर संक्रमित का इलाज अब अस्पताल में ही होगा.
इसे भी पढ़ें- क्या आप भी नहीं ले पाए हैं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ? ऐसे में क्या करें ?
कोरोना के पहले और दूसरे लहर के दौरान संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिला और स्वास्थ्य प्रशासन जमकर मेहनत करता था. जिस इलाके में कोरोना संक्रमित की पहचान हो जाती थी उस इलाके को मिनी कंटेन्मेंट जोन बना कर अन्य लोगों की जांच की जाती थी, अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
इन जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
राज्य में 142 एक्टिव केस में अकेले सबसे ज्यादा 94 एक्टिव केस रांची में हैं. वहीं जामताड़ा, जमशेदपुर में 10-10, पश्चिमी सिंहभूम में 06 और साहिबगंज में 05 एक्टिव केस हैं. दूसरी ओर रिम्स में पोस्ट कोविड के 24 मरीज हैं, जिसमें 05 म्यूकर माइकोसिस के और 19 अन्य तरह के बीमारियों के हैं.