ETV Bharat / city

झारखंड में अब तक कोविड-19 के कुल 1656 मरीज, जानें जिलावार आंकड़े - रांची में कोरोना की खबरें

राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1656 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

news of corona in jharkhand, covid-19 news in jharkhand,  corona update in ranchi,  झारखंड में कोरोना,  रांची में कोरोना की खबरें,  झारखंड कोविड-19
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 10:58 PM IST

रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 49 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुल 429 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 329 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.

630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1656 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.

रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 34 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव

रिम्स निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमला जिले से 19 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, तो रामगढ़ से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चतरा से 3 लोग, पलामू से 7 लोग और रिम्स के ट्रामा के 3 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 55,333 लोगों को राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, तो वहीं लगभग 3 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
पूर्वी सिंहभूम22933
रांची1641293
हजारीबाग13265
गढ़वा8858
धनबाद11451
कोडरमा93291
सिमडेगा232321
रामगढ़10211
गुमला8626
पलामू4530
बोकारो29172
गिरिडीह52141
सरायकेला338
पश्चिमी सिंहभूम436
लातेहार507
खूंटी162
लोहरदगा376
देवघर105
पाकुड़293
दुमका42
साहिबगंज3 2
जामताड़ा282
चतरा3214
गोड्डा11
कुल2416566858
Note: राज्य में अभी कुल 963 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 49 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुल 429 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 329 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.

630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

बता दें कि झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 1656 हो गई है. हालांकि अब तक 630 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत की बात करें तो अभी तक झारखंड में आठ लोगों की जान जा चुकी है.

रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 34 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव

रिम्स निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमला जिले से 19 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, तो रामगढ़ से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, चतरा से 3 लोग, पलामू से 7 लोग और रिम्स के ट्रामा के 3 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 55,333 लोगों को राज्य सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है, तो वहीं लगभग 3 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
पूर्वी सिंहभूम22933
रांची1641293
हजारीबाग13265
गढ़वा8858
धनबाद11451
कोडरमा93291
सिमडेगा232321
रामगढ़10211
गुमला8626
पलामू4530
बोकारो29172
गिरिडीह52141
सरायकेला338
पश्चिमी सिंहभूम436
लातेहार507
खूंटी162
लोहरदगा376
देवघर105
पाकुड़293
दुमका42
साहिबगंज3 2
जामताड़ा282
चतरा3214
गोड्डा11
कुल2416566858
Note: राज्य में अभी कुल 963 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jun 12, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.