ETV Bharat / city

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का धरना, कहा- संवैधानिक संस्था कर रही पक्षपात - झारखंड न्यूज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की ओर से घरना का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ साथ सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुये. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.

Jharkhand Congress
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड कांग्रेस का धरना
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 4:41 PM IST

रांचीः नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के दर्जनों वरीय नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी के समन के खिलाफ नहीं है. लेकिन संवैधानिक संस्था की ओर से किये जा रहे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ है.

यह भी पढ़ेंः National Herald Case: राहुल की ईडी में पेशी, कांग्रेस का प्रदर्शन

पिछले दिनों रांची में हुई हिंसक घटना के बाद माहौल बिगड़ गया है. इससे कई थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है. इसकी वजह से विरोध प्रदर्शन सार्वजनिक स्थल के बदले प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसे संवैधानिक संस्थाओं को केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है. इस बीजेपी सरकार में तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

देखें पूरी खबर



स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की सरकार संवैधानिक संस्थाओं की मदद से एक पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतांतर होना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार मतांतर को व्यक्तिगत मान कर बदले की कार्रवाई करती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ये दौर देश की आजादी के 75 साल का सबसे काला अध्याय है. उन्होंने कहा कि आज ऐसा लगता है कि ईडी और सीबीआई भाजपा का विंग है.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह गैर बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. इससे साफ है कि ईडी और सीबीआई भाजपा के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ईडी और सीबीआई जैसी कई स्वतंत्र संस्थाओं का गठन किया, जिसे आज भाजपा की सरकार ने गुलाम एजेंसी बना कर रख दिया है.

रांचीः नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ झारखंड कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के दर्जनों वरीय नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी के समन के खिलाफ नहीं है. लेकिन संवैधानिक संस्था की ओर से किये जा रहे पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ है.

यह भी पढ़ेंः National Herald Case: राहुल की ईडी में पेशी, कांग्रेस का प्रदर्शन

पिछले दिनों रांची में हुई हिंसक घटना के बाद माहौल बिगड़ गया है. इससे कई थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू है. इसकी वजह से विरोध प्रदर्शन सार्वजनिक स्थल के बदले प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसे संवैधानिक संस्थाओं को केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए दुरुपयोग कर रही है. इस बीजेपी सरकार में तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

देखें पूरी खबर



स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की सरकार संवैधानिक संस्थाओं की मदद से एक पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतांतर होना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार मतांतर को व्यक्तिगत मान कर बदले की कार्रवाई करती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ये दौर देश की आजादी के 75 साल का सबसे काला अध्याय है. उन्होंने कहा कि आज ऐसा लगता है कि ईडी और सीबीआई भाजपा का विंग है.

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह गैर बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. इससे साफ है कि ईडी और सीबीआई भाजपा के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ईडी और सीबीआई जैसी कई स्वतंत्र संस्थाओं का गठन किया, जिसे आज भाजपा की सरकार ने गुलाम एजेंसी बना कर रख दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.