रांचीः अल्पसंख्यक समाज के कल्याण को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JPCC) की ओर से राजधानी रांची के बरियातु मैदान में अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलनः अपनी ही सरकार से करेगी अधिकार की मांग
अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं शायरी की दुनिया को छोड़ सियासत की दुनिया में सिर्फ एक ही आया हूं ताकि अकिलियतों का कल्याण हो सके. वहीं कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यक समाज के लोगों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध है.
इस कार्यक्रम में मौजूद राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर ने कहा कि भारत वर्ष में 95% अल्पसंख्यक समाज गरीबी रेखा के नीचे हैं. ऐसे में जरूरी है कि समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए काम किया जाए जो कि हमारी सरकार अवश्य करेगी. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार गठन के बाद से कोरोना के कारण विकास का काम नहीं हो पाया है. लेकिन अब धीरे-धीरे काम में गति आ रही है और हम आश्वस्त करते हैं कि अल्पसंख्यक समाज का कल्याण अवश्य होगा.पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार कहीं ना कहीं अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए संवेदनशील नहीं है. लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा ही अल्पसंख्यक समाज को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हमेशा ही संघर्ष करती रहेगी. इस कार्यक्रम में विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप, अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.