रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर जोड़- तोड़ की राजनीति शुरु हो गई है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फंसते पेंच को सुलझाने के साथ-साथ13 फरवरी को देवघर, और15 फरवरी को डाल्टेनगंज के मदनीनगर मे होनेवाली रैली में सभा को संबोधित करने झारखंड कांग्रेस प्रभारी आर पी एन सिंह रांची आ रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 13 फरवरी को देवघर और 15 फरवरी को डाल्टेनगंज में रैली करेगी, इसके लिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी आर पी एन सिंह और सह प्रभारी उमंग सिंघार रांची आ रहे हैं. जहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति भी तय करेंगे.
काग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि आरपीएन सिंह महागठबंधन में फंसते सीट शेयरिंग को लेकर सभी सहयोगी पार्टियों से बातचीत करेंगे. देवघर और डाल्टेनगंज में होनेवाली रैली की तैयारी पूरी कर ली गई, इसे लेकर कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह है.
लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि इस दौरान झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह सीट शेयरिंग में फंसते पेंच को सुलझाने के लिए जेवीएम और आरजेडी के नेताओं से भी बात करेंगे. आपको बता दें कि लोकसभा में गोड्डा सीट के लिए जेवीएम और पलामू सीट के लिए आरजेडी अड़ी हुई है, जिसके बाद से महागठबंधन में तनातनी चल रही है.