ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय दौरा समाप्त, कहा- सूबे में सरकार के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जरूरी - रांची की खबर

रांची में तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को गठबंधन की सरकार के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, विधायकों के साथ बैठक करने के बाद जो समस्याएं सामने आयी है उसे दूर किया जाएगा.

Jharkhand Congress in-charge's three-day tour ends
झारखंड कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय दौरा समाप्त
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 9:00 PM IST

रांची: तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को गठबंधन की सरकार के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार बेहतर काम करे और गठबंधन मजबूत हो इसके लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, विधायकों के साथ बैठक करने के बाद जो समस्याएं सामने आयी है उसे दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी पर जेएमएम का पलटवार, सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- फ्रस्टेशन में हैं भाजपा के नेता

समन्वय समिति का होगा गठन: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जल्द ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ साथ समन्वय समिति का गठन होगा और यह जिला और प्रखंड स्तर तक का होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में हमारे मंत्रियों का प्रदर्शन बेहद अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी विधायक इधर से उधर नहीं होने वाला है. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि ग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और देश हित उसकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने गीताश्री उरांव के सभी आरोपों का खंडन किया है.

कार्यकर्ता से संगठन और संगठन से सरकार: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हमारे लिए संगठन और कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है. जल्द ही पार्टी संगठन का पूर्ण गठन कर लिया जाएगा वहीं जनता की उम्मीदों पर सरकार खड़ी उतरेगी. इसके साथ ही अविनाश पांडेय ने बतौर प्रभारी अपने पहले झारखंड दौरे को सफल बताया और कहा कि जनता से जो वादा कर हम सत्ता में आए थे उन वादों को पूरा करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी.

केंद्र में बदलाव चाहती है जनता: अविनाश पांडेय ने कहा कि बढ़ती महंगाई, किसान आंदोलन और कई ऐसी बातें हैं जिससे जनता में केंद्र सरकार को लेकर आक्रोश है. उन्होंने 2024 के चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि देश की जनता केंद्र की सरकार को बदलना चाहती है. विनाश पांडेय ने उत्तराखंड के बहाने भाजपा पर राजनीतिक प्रहार करते हुए कहा कि अपार जनसमर्थन के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाने के बाद भी भाजपा ने वहां 3 मुख्यमंत्री के सिवा कुछ नहीं दिया है.

रांची: तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को गठबंधन की सरकार के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार बेहतर काम करे और गठबंधन मजबूत हो इसके लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे के मंत्रियों, विधायकों के साथ बैठक करने के बाद जो समस्याएं सामने आयी है उसे दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी पर जेएमएम का पलटवार, सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- फ्रस्टेशन में हैं भाजपा के नेता

समन्वय समिति का होगा गठन: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जल्द ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ साथ समन्वय समिति का गठन होगा और यह जिला और प्रखंड स्तर तक का होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में हमारे मंत्रियों का प्रदर्शन बेहद अच्छा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी विधायक इधर से उधर नहीं होने वाला है. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि ग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और देश हित उसकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने गीताश्री उरांव के सभी आरोपों का खंडन किया है.

कार्यकर्ता से संगठन और संगठन से सरकार: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हमारे लिए संगठन और कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है. जल्द ही पार्टी संगठन का पूर्ण गठन कर लिया जाएगा वहीं जनता की उम्मीदों पर सरकार खड़ी उतरेगी. इसके साथ ही अविनाश पांडेय ने बतौर प्रभारी अपने पहले झारखंड दौरे को सफल बताया और कहा कि जनता से जो वादा कर हम सत्ता में आए थे उन वादों को पूरा करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी.

केंद्र में बदलाव चाहती है जनता: अविनाश पांडेय ने कहा कि बढ़ती महंगाई, किसान आंदोलन और कई ऐसी बातें हैं जिससे जनता में केंद्र सरकार को लेकर आक्रोश है. उन्होंने 2024 के चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि देश की जनता केंद्र की सरकार को बदलना चाहती है. विनाश पांडेय ने उत्तराखंड के बहाने भाजपा पर राजनीतिक प्रहार करते हुए कहा कि अपार जनसमर्थन के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाने के बाद भी भाजपा ने वहां 3 मुख्यमंत्री के सिवा कुछ नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.