ETV Bharat / city

शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक, शोकॉज का जवाब लेकर पहुंचे मथुरा महतो - Ranchi News

रांची के एक गेस्ट हाउस में शिबू सोरेन (Shibu Soren) की अध्यक्षता में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (Jharkhand Colliery Worker Union) के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में मजदूरों से जुड़े समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.

ETV Bharat
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 4:37 PM IST

रांची: जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) की अध्यक्षता में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (Jharkhand Colliery Worker Union) के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. मोरहाबादी स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में कोलियरी मजदूर यूनियन से जुड़े सभी पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में यूनियन की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है. शिबू सोरेन लंबे समय बाद किसी बैठक में शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं: कोल साइडिंग के विरोध में महाआंदोलन, थम गए हजारों हाइवा के पहिये, प्रशासन मूकदर्शक

बैठक के दौरान झारखंड कोलियरी यूनियन को कैसे मजबूत किया जाए, कामगारों को कैसे न्याय दिलाया जाए. इन विषयों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल जैसे संस्थाओं में मजदूरों को हो रही समस्याओं पर भी फोकस किया गया है. साथ ही उनकी परेशानियों को लेकर इन संस्थाओं के प्रबंधकों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निदान करने को लेकर बातचीत करने पर सहमति बनी. प्रबंधकों के साथ बातचीत के दौरान अगर सकारात्मक जवाब नहीं मिलती है, तो मजदूरों की समस्याओं को लेकर झारखंड कोलियरी यूनियन आंदोलन करेगी. जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन ने विस्थापित परिवारों पर हो रहे अन्याय को लेकर पदाधिकारियों से सवाल जवाब किया है. साथ ही इस मामले को लेकर वह काफी गंभीर हैं.

देखें पूरी खबर
शोकॉज का जवाब लेकर पहुंचे जेएमएम उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतोबैठक में जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल हुए. कुछ दिनों पहले मथुरा प्रसाद महतो और जेएमएम के कुछ विधायकों ने बिहार कोलियरी मजदूर संघ की सदस्यता ली थी. इसे लेकर शिबू सोरेन ने सदस्यता लेने वाले सभी विधायकों और मथुरा महतो को शोकॉज नोटिस भेजा था. शोकॉज नोटिस और विधायकों के जवाब पर भी इस बैठक में चर्चा हुई. मथुरा प्रसाद महतो भी शोकॉज नोटिस का जवाब लेकर बैठक में पहुंचे थे. उनके जवाब से शिबू सोरेन संतुष्ट दिखे और उन्हें इस बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी गई.

इसे भी पढे़ं: कांग्रेस का आउटरीच अभियान हुआ फेल! JPCC कर रही डाटा तैयार होने का दावा

नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि पूरे मामले को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष की नजर है. जो लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उन पर कार्रवाई होगी. वहीं जिन्होंने नोटिस का जवाब दिया है. जिनका जवाब संतोषजनक है, उसे लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रांची: जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) की अध्यक्षता में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (Jharkhand Colliery Worker Union) के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. मोरहाबादी स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में कोलियरी मजदूर यूनियन से जुड़े सभी पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में यूनियन की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है. शिबू सोरेन लंबे समय बाद किसी बैठक में शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं: कोल साइडिंग के विरोध में महाआंदोलन, थम गए हजारों हाइवा के पहिये, प्रशासन मूकदर्शक

बैठक के दौरान झारखंड कोलियरी यूनियन को कैसे मजबूत किया जाए, कामगारों को कैसे न्याय दिलाया जाए. इन विषयों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल जैसे संस्थाओं में मजदूरों को हो रही समस्याओं पर भी फोकस किया गया है. साथ ही उनकी परेशानियों को लेकर इन संस्थाओं के प्रबंधकों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निदान करने को लेकर बातचीत करने पर सहमति बनी. प्रबंधकों के साथ बातचीत के दौरान अगर सकारात्मक जवाब नहीं मिलती है, तो मजदूरों की समस्याओं को लेकर झारखंड कोलियरी यूनियन आंदोलन करेगी. जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन ने विस्थापित परिवारों पर हो रहे अन्याय को लेकर पदाधिकारियों से सवाल जवाब किया है. साथ ही इस मामले को लेकर वह काफी गंभीर हैं.

देखें पूरी खबर
शोकॉज का जवाब लेकर पहुंचे जेएमएम उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतोबैठक में जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल हुए. कुछ दिनों पहले मथुरा प्रसाद महतो और जेएमएम के कुछ विधायकों ने बिहार कोलियरी मजदूर संघ की सदस्यता ली थी. इसे लेकर शिबू सोरेन ने सदस्यता लेने वाले सभी विधायकों और मथुरा महतो को शोकॉज नोटिस भेजा था. शोकॉज नोटिस और विधायकों के जवाब पर भी इस बैठक में चर्चा हुई. मथुरा प्रसाद महतो भी शोकॉज नोटिस का जवाब लेकर बैठक में पहुंचे थे. उनके जवाब से शिबू सोरेन संतुष्ट दिखे और उन्हें इस बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी गई.

इसे भी पढे़ं: कांग्रेस का आउटरीच अभियान हुआ फेल! JPCC कर रही डाटा तैयार होने का दावा

नोटिस का जवाब नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि पूरे मामले को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष की नजर है. जो लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उन पर कार्रवाई होगी. वहीं जिन्होंने नोटिस का जवाब दिया है. जिनका जवाब संतोषजनक है, उसे लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 5, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.