रांचीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को आईजी स्तर के आएपीएस अधिकारियों को इंपैनल किया है. इसमें झारखंड कैडर के 2002 बैच के आईपीएस साकेत कुमार सिंह को आईजी रैंक में इंपैनल किया गया है. वर्तमान में साकेत कुमार सिंह सीआरपीएफ के डीआईजी एडमिन के पद पर पदस्थापित हैं. आईजी रैंक में इंपैनलमेंट के बाद उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे दो सीनियर IPS, साकेत सिंह CRPF और कुलदीप द्विवेदी जाएंगे ITBP
रांची एसएसपी सहित कई मह्तवपूर्ण पदों पर दे चुके हैं सेवा
साकेत कुमार सिंह रांची में एसएसपी के पद पर रह चुके हैं. पिछले साल आईजी अभियान के पद पर रहते हुए वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में गए थे. जहां केंद्र में डीआईजी रैंक में होने के कारण उन्हें इसी रैंक में पदस्थापित किया गया था. साकेत कुमार सिंह को 26 अक्टूबर 2019 में आईजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी. बतौर रांची एसएसपी रहते हुए उन्होंने राजधानी में क्राइम कंट्रोल करने में काफी मददगार साबित हुए थे.
आईपीएस अधिकारी साकेत कुमार सिंह (IPS Saket Kumar Singh) मूल रूप से बिहार के गया जिला के रहने वाले हैं. साकेत सिंह झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बेहतर रणनीतिकार और कम्युनिटी पुलिसिंग को जमीन पर उतारने वाले ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. इतना ही नहीं झारखंड में सेवा देते हुए उन्हें कई पदकों से नवाजा गया है. साल 2020 में झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उन्हें सम्मानित किया गया. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के लिए झारखंड पुलिस से जुड़े पदकों में आईजी अभियान सह आईजी जगुआर साकेत कुमार सिंह को राज्यपाल के विशिष्ट पदक से नवाजा गया.