सदन शुक्रवार तक के लिए स्थगित
Jharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया - रामेश्वर उरांव का बजट
13:21 March 03
13:18 March 03
ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8,051.67 करोड़ का प्रस्ताव, कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए दाल वितरण योजना का प्रस्ताव. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिमाह ₹1 की दर से 1 किलोग्राम दाल दिया जाएगा
13:15 March 03
क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रांची में भारत सरकार के सहयोग से साइंस सिटी की स्थापना का प्रस्ताव
13:13 March 03
पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा की मिलेगी सुविधा
13:11 March 03
पर्यटन के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाई जाएगी, पर्यटन के लिए जल प्रपात को विकसित किया जाएगा. इसके लिए 349 करोड़ 39 लाख का प्रवाधान, 1200 किमी पथ निर्माण, 20 पुल पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव, पथ निर्माण विभाग के लिए 3,853 करोड़ का प्रावधान
13:04 March 03
लोगों को सस्ते दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
13:01 March 03
मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ अबतक अनुसूचित जनजाति के छात्रों को दी जाती थी. अब इसका दायरा बढ़ाकर अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के होनहार छात्रों को भी दिया जाएगा. इन वर्गों के गरीब होनहार छात्र भी विदेशों में मास्टर की डिग्री ले सकेंगे.
12:59 March 03
श्रम विभाग के लिए 590 करोड़ का प्रावधान
12:58 March 03
मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू की जाएगी ताकि डिग्री प्राप्त होनहार छात्रों को कंपटीशन की तैयारी कराई जा सके
12:58 March 03
खाद आपूर्ति विभाग के लिए 2,552 करोड़ के बजट का प्रावधान
12:58 March 03
राज्य स्तर पर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 1500000 से बढ़ाकर 20 लाख की जाएगी
12:54 March 03
ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा पर जोर, स्वास्थ्य विभाग के बजट में पिछले साल की तुलना में 27% का इजाफा करते हुए 5,618 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है
12:51 March 03
गरीब छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम लाएगी सरकार, रिनपास की खाली जमीन पर मेडिको सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव
12:50 March 03
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए 33 नये डिग्री महिला कॉलेज में पदों के सृजन की तैयारी चल रही है.
12:48 March 03
शिक्षा विभाग के लिए 11,660 करोड़ का बजट में प्रावधान, छात्र -शिक्षक अनुपात के लिए पदों के सृजन की तैयारी चल रही है. छात्रावास के लिए 200 करोड़ का प्रावधान
12:47 March 03
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में इजाफा करते हुए सहायक शिक्षक का दर्जा दिया है
12:45 March 03
महिला बाल विकास विभाग के लिए 5,742 करोड़ का प्रावधान
12:44 March 03
आंगनबाड़ी में करीब 15 लाख बच्चों को गर्म कपड़े दिए जाएंगे
12:43 March 03
पंचायती राज विभाग के लिए 2,015 करोड़ का प्रावधान
12:41 March 03
पीएम आवास के लिए 50000 अतिरिक्त राज्य सरकार वहन करेगी ताकि लाभुक एक अतिरिक्त कमरा बना सकें
12:41 March 03
जल संसाधन विभाग के लिए 1,894 करोड़ का बजट में प्रावधान
12:37 March 03
कृषि क्षेत्र के लिए 4091 करोड़ का प्रावधान
12:36 March 03
किसान ऋण माफी मद में 2,11,530 किसानों को 836 करोड रुपए हस्तांतरित किया गया, किसानों से गोबर खरीदेगी सरकार
12:34 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा अनुमानित राजस्व घाटा 11,286 करोड़ रुपए
12:32 March 03
आर्थिक क्षेत्र के लिए 31,891 करोड़ का बजट, सामान्य क्षेत्र के लिए 31,896 करोड़ का बजट
12:31 March 03
बजट में सामाजिक क्षेत्र के लिए 37,313 करोड़ का प्रावधान
12:24 March 03
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ इज ऑफ लिविंग बिजनेस पर जोर, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता तक पहुंची सरकार
12:19 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट सदन पटल पर रखा.
12:06 March 03
थोड़ी देर में पेश होगा बजट
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में पेश होगा बजट.
11:36 March 03
वित्तमंत्री ने सीएम को सौंपी बजट की कॉपी
वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने सीएम हेमंत सोरेन को बजट की कॉपी सौंपी.
11:27 March 03
सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित
11:25 March 03
सदन के वेल में भाजपा विधायकों का प्रदर्शन जारी. बन्ना गुप्ता ने भाजपा विधायकों से पूछा कि उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पिछड़ों के आरक्षण को 27% से घटाकर 14% क्यों किया था. पहले इसका जवाब दें. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष के इस सवाल का ध्यानाकर्षण के दौरान जवाब दिया जाएगा
11:22 March 03
पिछड़ों को आरक्षण देकर झारखंड में पंचायत चुनाव कराने की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने की मांग
11:10 March 03
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आकर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
10:45 March 03
जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा बजट: वित्त मंत्री
वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा पहुंच गये हैं. दिन के 12 बजे विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट की कॉपी सदन में पढेंगे. काली बंडी पहनकर विधानसभा पहुंचे डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने पारंपरिक अंदाज में सुटकेस दिखाकर पत्रकारों के साथ तश्वीर खिंचवाने के बाद सदन के अंदर चले गए हैं. तीसरे वर्ष बजट पेश कर रहे रामेश्वर उरांव नहीं कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप बजट होगा. हर बार तीन मार्च को बजट पेश करने के पीछे रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह तारीख राज्य के लिए शुभ दिन है इसलिए इस तारीख को बजट पढता हूं.
10:23 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पहुंचे विधानसभा, बजट बैग दिखाया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के साथ हैं वित्त विभाग के तमाम वरीय पदाधिकारी
10:04 March 03
आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट- रामेश्ववर उरांव
राजभवन से निकलने के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है
10:02 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस को सौंपी झारखंड के बजट की कॉपी
09:52 March 03
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) का आज चौथा दिन है. आज झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव झारखंड का बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट से गरीबों और किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए झारखंड का बजट पेश करेंगे. अनुमान के मुताबिक एक लाख करोड़ रुपए तक का बजट पेश हो सकता है. कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दे सकती है सरकार. अगले साल भी किसानों की ऋण माफी की योजना को जारी रख सकती है. हेमंत सरकार की इस बजट में बेरोजगारी दूर करने, स्वास्थ्य, शिक्षा और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की भलाई के लिए कई योजनाओं को शुरू करने पर फोकस किया जा सकता है.
13:21 March 03
सदन शुक्रवार तक के लिए स्थगित
13:18 March 03
ग्रामीण विकास विभाग के लिए 8,051.67 करोड़ का प्रस्ताव, कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए दाल वितरण योजना का प्रस्ताव. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित परिवारों को प्रतिमाह ₹1 की दर से 1 किलोग्राम दाल दिया जाएगा
13:15 March 03
क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र रांची में भारत सरकार के सहयोग से साइंस सिटी की स्थापना का प्रस्ताव
13:13 March 03
पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा की मिलेगी सुविधा
13:11 March 03
पर्यटन के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाई जाएगी, पर्यटन के लिए जल प्रपात को विकसित किया जाएगा. इसके लिए 349 करोड़ 39 लाख का प्रवाधान, 1200 किमी पथ निर्माण, 20 पुल पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव, पथ निर्माण विभाग के लिए 3,853 करोड़ का प्रावधान
13:04 March 03
लोगों को सस्ते दर पर एयर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
13:01 March 03
मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ अबतक अनुसूचित जनजाति के छात्रों को दी जाती थी. अब इसका दायरा बढ़ाकर अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के होनहार छात्रों को भी दिया जाएगा. इन वर्गों के गरीब होनहार छात्र भी विदेशों में मास्टर की डिग्री ले सकेंगे.
12:59 March 03
श्रम विभाग के लिए 590 करोड़ का प्रावधान
12:58 March 03
मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू की जाएगी ताकि डिग्री प्राप्त होनहार छात्रों को कंपटीशन की तैयारी कराई जा सके
12:58 March 03
खाद आपूर्ति विभाग के लिए 2,552 करोड़ के बजट का प्रावधान
12:58 March 03
राज्य स्तर पर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 1500000 से बढ़ाकर 20 लाख की जाएगी
12:54 March 03
ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा पर जोर, स्वास्थ्य विभाग के बजट में पिछले साल की तुलना में 27% का इजाफा करते हुए 5,618 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है
12:51 March 03
गरीब छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम लाएगी सरकार, रिनपास की खाली जमीन पर मेडिको सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव
12:50 March 03
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए 33 नये डिग्री महिला कॉलेज में पदों के सृजन की तैयारी चल रही है.
12:48 March 03
शिक्षा विभाग के लिए 11,660 करोड़ का बजट में प्रावधान, छात्र -शिक्षक अनुपात के लिए पदों के सृजन की तैयारी चल रही है. छात्रावास के लिए 200 करोड़ का प्रावधान
12:47 March 03
वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में इजाफा करते हुए सहायक शिक्षक का दर्जा दिया है
12:45 March 03
महिला बाल विकास विभाग के लिए 5,742 करोड़ का प्रावधान
12:44 March 03
आंगनबाड़ी में करीब 15 लाख बच्चों को गर्म कपड़े दिए जाएंगे
12:43 March 03
पंचायती राज विभाग के लिए 2,015 करोड़ का प्रावधान
12:41 March 03
पीएम आवास के लिए 50000 अतिरिक्त राज्य सरकार वहन करेगी ताकि लाभुक एक अतिरिक्त कमरा बना सकें
12:41 March 03
जल संसाधन विभाग के लिए 1,894 करोड़ का बजट में प्रावधान
12:37 March 03
कृषि क्षेत्र के लिए 4091 करोड़ का प्रावधान
12:36 March 03
किसान ऋण माफी मद में 2,11,530 किसानों को 836 करोड रुपए हस्तांतरित किया गया, किसानों से गोबर खरीदेगी सरकार
12:34 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा अनुमानित राजस्व घाटा 11,286 करोड़ रुपए
12:32 March 03
आर्थिक क्षेत्र के लिए 31,891 करोड़ का बजट, सामान्य क्षेत्र के लिए 31,896 करोड़ का बजट
12:31 March 03
बजट में सामाजिक क्षेत्र के लिए 37,313 करोड़ का प्रावधान
12:24 March 03
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ इज ऑफ लिविंग बिजनेस पर जोर, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता तक पहुंची सरकार
12:19 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट सदन पटल पर रखा.
12:06 March 03
थोड़ी देर में पेश होगा बजट
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में पेश होगा बजट.
11:36 March 03
वित्तमंत्री ने सीएम को सौंपी बजट की कॉपी
वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने सीएम हेमंत सोरेन को बजट की कॉपी सौंपी.
11:27 March 03
सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के कारण सभा की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित
11:25 March 03
सदन के वेल में भाजपा विधायकों का प्रदर्शन जारी. बन्ना गुप्ता ने भाजपा विधायकों से पूछा कि उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पिछड़ों के आरक्षण को 27% से घटाकर 14% क्यों किया था. पहले इसका जवाब दें. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष के इस सवाल का ध्यानाकर्षण के दौरान जवाब दिया जाएगा
11:22 March 03
पिछड़ों को आरक्षण देकर झारखंड में पंचायत चुनाव कराने की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने की मांग
11:10 March 03
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वेल में आकर भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन
10:45 March 03
जन आकांक्षाओं के अनुरूप होगा बजट: वित्त मंत्री
वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा पहुंच गये हैं. दिन के 12 बजे विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बजट की कॉपी सदन में पढेंगे. काली बंडी पहनकर विधानसभा पहुंचे डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने पारंपरिक अंदाज में सुटकेस दिखाकर पत्रकारों के साथ तश्वीर खिंचवाने के बाद सदन के अंदर चले गए हैं. तीसरे वर्ष बजट पेश कर रहे रामेश्वर उरांव नहीं कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप बजट होगा. हर बार तीन मार्च को बजट पेश करने के पीछे रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह तारीख राज्य के लिए शुभ दिन है इसलिए इस तारीख को बजट पढता हूं.
10:23 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पहुंचे विधानसभा, बजट बैग दिखाया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के साथ हैं वित्त विभाग के तमाम वरीय पदाधिकारी
10:04 March 03
आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट- रामेश्ववर उरांव
राजभवन से निकलने के बाद वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है
10:02 March 03
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राजभवन जाकर राज्यपाल रमेश बैस को सौंपी झारखंड के बजट की कॉपी
09:52 March 03
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) का आज चौथा दिन है. आज झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव झारखंड का बजट पेश करेंगे. इस बार के बजट से गरीबों और किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए झारखंड का बजट पेश करेंगे. अनुमान के मुताबिक एक लाख करोड़ रुपए तक का बजट पेश हो सकता है. कृषि क्षेत्र में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दे सकती है सरकार. अगले साल भी किसानों की ऋण माफी की योजना को जारी रख सकती है. हेमंत सरकार की इस बजट में बेरोजगारी दूर करने, स्वास्थ्य, शिक्षा और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की भलाई के लिए कई योजनाओं को शुरू करने पर फोकस किया जा सकता है.