रांचीः झारखंड विधानसभा में आज बजट पेश होना है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा विधायकों के जोरदार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित कर दी गई
दरअसल, सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि भाजपा के विधायक सरकार विरोधी सुनारो वाला प्रिंटेड टी-शर्ट पहनकर सदन के भीतर आए हैं जो संसदीय परंपरा के खिलाफ है प्रदीप यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय भी विपक्षी पार्टी के विधायकों ने ऐसा किया था तब टी-शर्ट हटवा दिया गया था। जवाब में भाजपा विधायकों ने कहा कि उस समय काले रंग के कपड़े पहनकर सदन में लोग आना चाह रहे थे इसलिए अनुमति नहीं मिली थी। दरअसल भाजपा के विधायक गेरुआ रंग का टीशर्ट पहने हुए हैं जिस पर सरकार विरोधी नारे प्रिंटेड हैं। खास बात है कि सभी विधायकों के पास सीटी भी है। फलक सत्तापक्ष के विधायकों की आपत्ति पर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही के दौरान सिटी बनाने पर रोक लगा दी है।