रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य में सत्तारूढ़ हेमंत सोरेन सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक अनंत ओझा सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के बीच राज्य में गंभीर साजिश रचे जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि राजधानी के हिंदपीढ़ी स्थित मस्जिद में पकड़े गए 24 विदेशियों के बारे में राज्य सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मस्जिद में विदेशियों के पाए जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले तमाड़ में भी एक मस्जिद से चीन और किर्गिस्तान जैसे देशों से संबंधित लोग भी पकड़े गए थे. उन्होंने कहा कि सोमवार को पकड़े गए लोगों का संबंध कथित तौर पर अफ्रीका और मलेशिया आदि देशों से है.
प्रशासन को करनी चाहिए थी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पहली गिरफ्तारी के बाद ही सरकार और प्रशासन को जांच में तेजी लानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि किस के बुलावे पर ऐसे लोग मस्जिदों में छिपे हुए हैं यह सरकार को बताना चाहिए. वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सरकारी स्तर पर बेहतर समन्वय बनाकर कोरोना से निपटने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने थानों में सामुदायिक किचन के मार्फत लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा तो कर दी, लेकिन अभी भी राज्य में बहुत सारे ऐसे किचन है, जहां के थानेदार अपने स्तर से इन सामुदायिक किचन को चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खौफ के साए में हो रही है मां की आराधना, 94 साल से भुतहा तालाब के पास होती है मां दुर्गा की पूजा
बीजेपी भी बांट रही है राशन
बता दें कि बीजेपी प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों के बीच आहार और राशन भी बांट रही है. पार्टी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 30,000 से अधिक लोगों के बीच राशन सामग्री पहुंचाई गई.