रांची: जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की सरकार पर निशाना साधा और हेमंत सरकार को असफल बताया.
जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते सीएम
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से घोषित गरीब कल्याण योजना राज्य में कैसे लोगों को लाभ पहुंचाए. इसके बारे में राज्य सरकार को गंभीर होना चाहिए.
मीठी बात स्वीकार्य है, जबकि तीखी बात स्वीकार नहीं
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि राज्यों में राज्य सरकार ही नोडल एजेंसी है. ऐसे में योजना का लाभ और अनाज लोगों तक पहुंचे यह राज्य सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि एक तरफ केंद्र सरकार की घोषणाओं पर राज्य सरकार सवाल खड़े करती है, वहीं दूसरी तरफ यह दावा करती है कि उसी की सलाह केंद्र सरकार अमल में ला रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह तो ठीक वैसे ही है की मीठी बात स्वीकार्य है, जबकि तीखी बात स्वीकार नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंः झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी की जांच तेज, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से हुई पूछताछ
मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही राज्य सरकार
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि पिछले 6 महीने में राज्य सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे वह उपलब्धि में गिना सके. झारखंड की वर्तमान सरकार केंद्र से भेजे गए अनाज को जमीन तक पहुंचाने में असफल साबित हुई है. एसएससी के गोदाम भरे पड़े हैं, वहां पर नमक और अनाज सड़ रहा है, लेकिन गरीब तक नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब तक अनाज इसलिए नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि सरकार का सप्लाई चेन असफल साबित हुआ है. साथ ही पीडीएस सिस्टम भी भ्रष्ट साबित हो रहा है. पीडीएस सिस्टम पर जमाखोरों और बिचौलियों की जमात बन चुकी है.
दिल से दुआ दे रहे हैं गरीब
उन्होंने कहा कि इस योजना की वजह से गरीब हृदय से पीएम को आशीर्वाद दे रहे हैं. वहीं राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण काल में असफल साबित हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गांव में गरीब को अनाज प्राप्त हो, इसके लिए केंद्र सरकार की मंशा कितनी अच्छी है, उस मंशा को उसके सामने प्रश्न खड़ा करा देना गरीब विरोधी मानसिकता का परिचायक है.