ETV Bharat / city

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर झारखंड BJP ने आयोजित किए कई कार्यक्रम, दी जा रही श्रद्धांजलि - jharkhand news

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मना रहा है. इस मौके पर झारखंड बीजेपी ने कई कार्यक्रम आयोजित किए और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee
birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 4:55 PM IST

रांची: आज भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. वाजपेयी जी के जन्मदिवस को झारखंड भाजपा सुशासन दिवस के नाम पर मना रही है. मुख्य कार्यक्रम भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्व की चर्चा की. इस मौके पर दीपक प्रकाश ने वाजपेयी जी को झारखंड का निर्माता बताते हुए कहा कि यहां के आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने और कारगिल युद्ध में उनकी भूमिका को देश कभी नहीं भूल पाएगी.

झारखंड बीजेपी ने राज्य के सभी 513 मंडल के सभी शक्ति केंद्रों में सुशासन दिवस मनाया. इस मौके पर अटल जी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान आयोजित किया गया. भाजपा युवा मोर्चा ने मोरहाबादी मैदान के सुविधा बैंक्वेट हॉल में गोष्ठी आयोजित की. इस गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: 25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर

झारखंड से अटल जी का था गहरा लगाव
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. झारखंड से उनका गहरा लगाव था. अलग झारखंड राज्य बनाने और करगिल युद्ध जीतने, परमाणु परीक्षण कराने के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. वाजपेयी छोटे राज्यों के समर्थक थे. उनके कार्यकाल में ही बिहार से अलग झारखंड राज्य की स्थापना की गई थी. वाजपेयी जी को झारखंड से काफी लगाव था. पहली बार वो 1967 में दुमका आए थे. 8 फरवरी 1983 का दुमका मेंं वाजपेयी जी की सभा आज भी वहां के लोगों को याद है. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर 1993 में शहीद आईपीएस अधिकारी रणधीर वर्मा की आदमकद प्रतिमा का उन्होंने ने ही अनावरण किया था.

रांची: आज भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. वाजपेयी जी के जन्मदिवस को झारखंड भाजपा सुशासन दिवस के नाम पर मना रही है. मुख्य कार्यक्रम भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्व की चर्चा की. इस मौके पर दीपक प्रकाश ने वाजपेयी जी को झारखंड का निर्माता बताते हुए कहा कि यहां के आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाने और कारगिल युद्ध में उनकी भूमिका को देश कभी नहीं भूल पाएगी.

झारखंड बीजेपी ने राज्य के सभी 513 मंडल के सभी शक्ति केंद्रों में सुशासन दिवस मनाया. इस मौके पर अटल जी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान आयोजित किया गया. भाजपा युवा मोर्चा ने मोरहाबादी मैदान के सुविधा बैंक्वेट हॉल में गोष्ठी आयोजित की. इस गोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: 25 दिसंबर : कभी न भूलने वाले शख्सियत थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एक नजर

झारखंड से अटल जी का था गहरा लगाव
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. झारखंड से उनका गहरा लगाव था. अलग झारखंड राज्य बनाने और करगिल युद्ध जीतने, परमाणु परीक्षण कराने के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. वाजपेयी छोटे राज्यों के समर्थक थे. उनके कार्यकाल में ही बिहार से अलग झारखंड राज्य की स्थापना की गई थी. वाजपेयी जी को झारखंड से काफी लगाव था. पहली बार वो 1967 में दुमका आए थे. 8 फरवरी 1983 का दुमका मेंं वाजपेयी जी की सभा आज भी वहां के लोगों को याद है. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर 1993 में शहीद आईपीएस अधिकारी रणधीर वर्मा की आदमकद प्रतिमा का उन्होंने ने ही अनावरण किया था.

Last Updated : Dec 25, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.