ETV Bharat / city

नौटंकी करने में लगे हैं कांग्रेसी, झारखंड सरकार के खिलाफ संघर्ष होगा तेज: बीजेपी

रांची में बीजेपी की अहम बैठक हुई. जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हुए. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हुए. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat
बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 7:57 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने के संकल्प के साथ मंगलवार को प्रदेश भाजपा की अहम बैठक हुई. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हुए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं: हिमाचल में झारखंड के मजदूरों के साथ हुई मारपीट की मंत्री ने की निंदा, जांच के दिए आदेश

बैठक में पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को भाजपा मुद्दा बनाकर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश करेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पर काबिज जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने जनता का विश्वास खो दिया है. उन्होंने सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इन्हें नौकरी दिया और यह सरकार असंवेदनशील बनी हुई है.

दीपक प्रकाश ने कई मामलों को लेकर कांग्रेस को घेरा

दीपक प्रकाश ने चाईबासा में चार आदिवासियों की हत्या की घटना पर कहा कि इस मामले में कांग्रेस और जेएमएम के लोगों का मुंह क्यों नहीं खुला और वे क्यों वहां नहीं गए. रातू में एक गरीब आदिवासी विधवा को असामाजिक तत्वों ने कार से रौंद दिया. लेकिन कोई भी कांग्रेसियों ने वहां जाने की हिम्मत नहीं की. कांग्रेस यूपी की घटना पर राजनीतिक स्वार्थ से आंदोलन कर रही है.


इसे भी पढे़ं: आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की मांग पर राजनीति तेज, कांग्रेस ने रघुवर सरकार को ठहराया दोषी


नौटंकी करने में लगे हैं कांग्रेसी- दीपक प्रकाश

कांग्रेस को बंगाल का जतरा पार्टी बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हर कांग्रेसी नौटंकी करने में लगे हैं. कांग्रेसी को ना तो समाज से मतलब है और ना ही समाजिकता से. उन्हें मतलब है सिर्फ अराजकता फैलाने से. सबसे अधिक राजस्थान में पुलिस की बर्बरता सामने आई. लेकिन राहुल और प्रियंका वहां नहीं गए.

रांची: झारखंड सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने के संकल्प के साथ मंगलवार को प्रदेश भाजपा की अहम बैठक हुई. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हुए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई नेता शामिल हुए.

इसे भी पढे़ं: हिमाचल में झारखंड के मजदूरों के साथ हुई मारपीट की मंत्री ने की निंदा, जांच के दिए आदेश

बैठक में पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को भाजपा मुद्दा बनाकर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश करेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पर काबिज जेएमएम, कांग्रेस और राजद ने जनता का विश्वास खो दिया है. उन्होंने सहायक पुलिसकर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इन्हें नौकरी दिया और यह सरकार असंवेदनशील बनी हुई है.

दीपक प्रकाश ने कई मामलों को लेकर कांग्रेस को घेरा

दीपक प्रकाश ने चाईबासा में चार आदिवासियों की हत्या की घटना पर कहा कि इस मामले में कांग्रेस और जेएमएम के लोगों का मुंह क्यों नहीं खुला और वे क्यों वहां नहीं गए. रातू में एक गरीब आदिवासी विधवा को असामाजिक तत्वों ने कार से रौंद दिया. लेकिन कोई भी कांग्रेसियों ने वहां जाने की हिम्मत नहीं की. कांग्रेस यूपी की घटना पर राजनीतिक स्वार्थ से आंदोलन कर रही है.


इसे भी पढे़ं: आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की मांग पर राजनीति तेज, कांग्रेस ने रघुवर सरकार को ठहराया दोषी


नौटंकी करने में लगे हैं कांग्रेसी- दीपक प्रकाश

कांग्रेस को बंगाल का जतरा पार्टी बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हर कांग्रेसी नौटंकी करने में लगे हैं. कांग्रेसी को ना तो समाज से मतलब है और ना ही समाजिकता से. उन्हें मतलब है सिर्फ अराजकता फैलाने से. सबसे अधिक राजस्थान में पुलिस की बर्बरता सामने आई. लेकिन राहुल और प्रियंका वहां नहीं गए.

Last Updated : Oct 12, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.