ETV Bharat / city

Cleanliness Survey 2021: 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड नंबर वन बन गया है. इस उपलब्धि के लिए शहरी विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार को दिल्ली में ट्रॉफी देकर झारखंड को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है.

Cleanliness Survey 2021
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 6:06 PM IST

रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Cleanliness Survey 2021) में 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड नंबर वन बन गया है. इस उपलब्धि के लिए आज (20 नवंबर) शहरी विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ट्रॉफी देकर झारखंड को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर JNAC में चला मंथन का दौर, लिए गए कई निर्णय

साफ-सफाई के लिए जमशेदपुर और जुगसलाई भी सम्मानित
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 100 शहरी निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड (Best performing award for Jharkhand) के साथ साथ कुछ शहरों को भी विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया है जो इस प्रकार हैं. देश के 3-10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. पूर्वी जोन के 25-50 हजार आबादी वाले शहरों में जुगसलाई को सिटिजन फिडबैक के लिए बेस्ट सिटी के रुप में सम्मानित किया गया है. इसी तरह से गार्बेज 3 स्टार रेटिंग में भी झारखंड का जमशेदपुर 3 स्टार रेटिंग (Jamshedpur awarded 3 star rating) से सम्मानित किया गया है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया ट्वीट

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने झारखंड सरकार, नगर विकास विभाग और प्रदेश के नागरिकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी. झारखंड के 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में नंबर वन बनने पर मुख्यमंत्री कार्यालय (Office of Chief minister) की तरफ से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (Office of Chief minister) के ट्वीट को सीएम हेमंत सोरेन ने रीट्वीट किया है.

Cleanliness Survey 2021
सीएम का रीट्वीट
Cleanliness Survey 2021
मुख्यमंंत्री कार्यालय का ट्वीट

स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड की मिली सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने प्रदेश के शहरी निकायों में रह रहे नागरिकों और सफाईकर्मियों को बधाई और शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी के संयुक्त प्रयास से ये सम्मान झारखंड को प्राप्त हुआ और यह सम्मान प्रदेश के नागरिकों के लिए गौरव का विषय है. राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने भी राज्य की जनता और नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों तथा कर्मियों को बधाई दी है.

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग का श्रेय देते हुए विभाग से अगले सर्वेक्षण में और बेहतर परफॉर्मेंस का उम्मीद जतायी है. राज्य शहरी विकास अभिकरण और स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मिशन डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा है कि यह क्षण झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने सभी नगर निकायों के पदाधिकारी, कर्मी, सफाईकर्मी और नागरिकों को बधाई दी और कहा कि इस सम्मान से आगे भी बेहतर कार्य की प्रेरणा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- केंद्र के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार पांचवी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित


शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का प्रदर्शन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी. लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में राज्य की जनता के सहयोग और शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किया है.

jharkhand-becomes-number-one-in-cleanliness-survey-2021
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में विभाग और निकायों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 से पहले सभी निकायों में बैठक, कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ. समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए. इसके अलावे डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित करायी गयी और सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वैस्ट को प्राथमिकता दी गयी.पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया.

रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 (Cleanliness Survey 2021) में 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड नंबर वन बन गया है. इस उपलब्धि के लिए आज (20 नवंबर) शहरी विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ट्रॉफी देकर झारखंड को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर JNAC में चला मंथन का दौर, लिए गए कई निर्णय

साफ-सफाई के लिए जमशेदपुर और जुगसलाई भी सम्मानित
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 100 शहरी निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड (Best performing award for Jharkhand) के साथ साथ कुछ शहरों को भी विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया है जो इस प्रकार हैं. देश के 3-10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. पूर्वी जोन के 25-50 हजार आबादी वाले शहरों में जुगसलाई को सिटिजन फिडबैक के लिए बेस्ट सिटी के रुप में सम्मानित किया गया है. इसी तरह से गार्बेज 3 स्टार रेटिंग में भी झारखंड का जमशेदपुर 3 स्टार रेटिंग (Jamshedpur awarded 3 star rating) से सम्मानित किया गया है.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया ट्वीट

इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने झारखंड सरकार, नगर विकास विभाग और प्रदेश के नागरिकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी. झारखंड के 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में नंबर वन बनने पर मुख्यमंत्री कार्यालय (Office of Chief minister) की तरफ से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (Office of Chief minister) के ट्वीट को सीएम हेमंत सोरेन ने रीट्वीट किया है.

Cleanliness Survey 2021
सीएम का रीट्वीट
Cleanliness Survey 2021
मुख्यमंंत्री कार्यालय का ट्वीट

स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड की मिली सफलता पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने प्रदेश के शहरी निकायों में रह रहे नागरिकों और सफाईकर्मियों को बधाई और शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी के संयुक्त प्रयास से ये सम्मान झारखंड को प्राप्त हुआ और यह सम्मान प्रदेश के नागरिकों के लिए गौरव का विषय है. राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने भी राज्य की जनता और नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों तथा कर्मियों को बधाई दी है.

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग का श्रेय देते हुए विभाग से अगले सर्वेक्षण में और बेहतर परफॉर्मेंस का उम्मीद जतायी है. राज्य शहरी विकास अभिकरण और स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मिशन डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा है कि यह क्षण झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने सभी नगर निकायों के पदाधिकारी, कर्मी, सफाईकर्मी और नागरिकों को बधाई दी और कहा कि इस सम्मान से आगे भी बेहतर कार्य की प्रेरणा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- केंद्र के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार पांचवी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित


शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड का प्रदर्शन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी. लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में राज्य की जनता के सहयोग और शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य ने स्वच्छता के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त किया है.

jharkhand-becomes-number-one-in-cleanliness-survey-2021
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में विभाग और निकायों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 से पहले सभी निकायों में बैठक, कार्यशाला और कैंपेन आयोजित हुआ. समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम चलाए गए. इसके अलावे डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन सुनिश्चित करायी गयी और सेग्रिगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वैस्ट को प्राथमिकता दी गयी.पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए नगर निकायों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया.
Last Updated : Nov 20, 2021, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.