रांची: मोरहाबादी स्टेडियम में आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने 9-0 से पंजाब की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस खिताब को पहली बार झारखंड की टीम ने अपने नाम किया है. समापन के मौके पर राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी, खेल सचिव राहुल शर्मा समेत हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, उपाध्यक्ष और हॉकी टीम के पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा समेत कई गणमान्य शामिल हुए.
गौरतलब है कि शहर में 65वें एफजीएफआई राष्ट्रीय टूर्नामेंट के तहत रांची के मोरहाबादी स्थित हॉकी स्टेडियम में अंडर-19 बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. 11 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट को झारखंड की टीम ने पंजाब की टीम को 9-0 से हराकर जीत लिया है. झारखंड की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक 9 गोल दागे.
बदली जाएगी एस्ट्रोटर्फ
टीम के इस प्रदर्शन को लेकर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यह एस्ट्रोटर्फ पूरी तरह खराब हो चुका है. इसे जल्द बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं, खेल सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उनके लिए राज्य सरकार खेल नीति के तहत नियुक्ति की भी व्यवस्था करेगी.
राज्य सरकार देगी नौकरी
नियम के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से नौकरी मुहैया कराई जाएगी. वहीं, भोला नाथ सिंह ने कहा कि झारखंड की महिला हॉकी प्लेयर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. आने वाले समय में झारखंड के पुरुष खिलाड़ी भी देश में अपना परचम लहराएंगे. इसे लेकर हॉकी झारखंड लगातार मेहनत कर रहा है.
ये भी पढ़ें: चाईबासा के रैन बसेरा से मिला महिला का शव, 3 दिनों से पड़े शव की जांच में जुटी पुलिस
25 टीमों में झारखंड की टीम बेहतर
इस टूर्नामेंट में देशभर के 25 टीमों ने हिस्सा लिया था. झारखंड की टीम सेमीफाइनल में ओडिशा को हराकर फाइनल में पहुंची थी, जबकि हरियाणा को हराकर पंजाब की टीम फाइनल में थी और फाइनल झारखंड और पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें 9-0 से पंजाब को हराकर झारखंड की टीम विजेता बनी है.