ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, 3908 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश - News

सावन के पहले सोमवार से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. दिसम्बर 2014 में गठित इस विधानसभा का कार्यकाल दिसम्बर 2019 में समाप्त हो जाएगा.

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 11:31 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 1:52 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का वर्ष 2019-20 के लिए संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पहला अनुपूरक बजट पेश किया. सोमवार को मुंडा ने 3908.63 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट सदन में रखा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

इसमें ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज के लिए 875.62 करोड रुपए का आवंटन किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 320.62 करोड खर्च करने का प्रावधान है. वहीं तीसरे नंबर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 361.12 करोड़ का बजट का उपबंध रखा गया है.

सदन में बजट पेश करने से पहले शोक प्रस्ताव रखा गया और पिछले एक साल के दौरान दिवंगत राजनेताओं और अलग-अलग क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर स्पीकर दिनेश उरांव ने सदन सुचारू रूप से चलाए जाने के मकसद से बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायक दल के नेताओं की गैरमौजूदगी पर भी चिंता व्यक्त की.

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार का वर्ष 2019-20 के लिए संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पहला अनुपूरक बजट पेश किया. सोमवार को मुंडा ने 3908.63 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट सदन में रखा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

इसमें ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज के लिए 875.62 करोड रुपए का आवंटन किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 320.62 करोड खर्च करने का प्रावधान है. वहीं तीसरे नंबर पर नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 361.12 करोड़ का बजट का उपबंध रखा गया है.

सदन में बजट पेश करने से पहले शोक प्रस्ताव रखा गया और पिछले एक साल के दौरान दिवंगत राजनेताओं और अलग-अलग क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर स्पीकर दिनेश उरांव ने सदन सुचारू रूप से चलाए जाने के मकसद से बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायक दल के नेताओं की गैरमौजूदगी पर भी चिंता व्यक्त की.

Intro:Body:

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा. आज ही अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. हालांकि 5 दिवसीय इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं.

मॉब लिंचिंग, बिजली, भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है. चौथी विधानसभा का यह अंतिम सत्र है. इसके बाद सभी विधायकों को चुनावी समर में जाना होगा. दिसम्बर 2014 में गठित इस विधानसभा का कार्यकाल दिसम्बर 2019 में समाप्त हो जाएगा. चौथी विधानसभा का कार्यकाल कई मायनों में यादगार रहेगा.

हंगामे के कारण कई सत्रों में काम नहीं हुए. विधानसभा की बैठकें सिमटती चली गईं. सत्र छोटे होते चले गये. लगातार कई बैठकों में प्रश्नकाल नहीं हो पाए. लिहाजा जनता के सवाल धरे के धरे रह गए. हालांकि पांच साल के अंदर विधायकों का वेतन-भत्ता दो बार जरूर बढ़ा.




Conclusion:
Last Updated : Jul 22, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.