रांचीः पंडरा इलाके में एक आभूषण कारोबारी से हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रातू रोड स्थित लाह कोठी से ज्वेलरी दुकान के मालिक उदय बर्मन अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने करीब 10 लाख से अधिक रुपये के गहने की लूटपाट की फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंःCrime News Ranchi: रांची में गहनों की दुकान में लूट, करीब 25 लाख के आभूषण ले भागे अपराधी
उदय बर्मन रात 9 बजे अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे और दौरान दुकान में रखे कीमती गहने अपने साथ ले जा रहे थे. इसी दौरान उदय बर्मन पंडरा ओपी क्षेत्र के देवी मंडप रोड के पास पहुंचे तो तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हथियार के बल पर गहने लूट लिए. स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलने के बाद सुखदेव नगर थाना और पंडरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके को सील कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि ज्वेलरी कारोबारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.