ETV Bharat / city

पार्टी को मजबूत करने में जुटा जेडीयू, प्रमंडलीय बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश

रांची के हरमू मैदान में झारखंड जेडीयू ने अपनी प्रमंडलीय बैठक की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी में मजबूती से काम करने के निर्देश दिए गए. दरअसल, पार्टी फिलहाल प्रखंड स्तर पर खुद को मजबूत करने की तैयारी में जुटी है.

JDU engaged in strengthening the party
जदयू नेता
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:19 AM IST

रांची: राजधानी रांची के हरमू मैदान में झारखंड जेडीयू ने अपने प्रमंडलीय बैठक की. बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में मजबूती से काम करने का दिशा निर्देश दिया. बैठक का नेतृत्व कर रहे पार्टी के संयोजक श्रवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मिले दिशा-निर्देश के बाद वे लोग संगठन को प्रखंड स्तर तक मजबूत करने में जुटे हैं अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है, ताकि झारखंड की जनता के लिए जेडीयू राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के विरोध आंदोलन को मजबूत कर सकें.

श्रवण कुमार और प्रवीण सिंह का बयान

ये भी पढ़ें- सदन में हो रहे हंगामे पर विधायक बंधु तिर्की ने जताई नाराजगी, कहा- विपक्ष लगातार कर रहा सदन की गरिमा का उल्लंघन

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने बताया कि झारखंड में जदयू की हमेशा ही साख रही है. वर्तमान में कुछ परिस्थितियों के कारण जेडीयू ने अपना जनाधार खोया है लेकिन जल्द ही जदयू झारखंड में विकल्प के रूप में उभर कर सामने आएगा. प्रवीण सिंह ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड झारखंड में जनाधार को बढ़ाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का अध्ययन कर रहा है ताकि राज्य के विभिन्न जिलों में जेडीयू अपने संगठन का विस्तार कर सके.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के कार्य की सराहना पूरा देश कर रहा है, इसीलिए जरूरी है कि झारखंड में भी नीतीश मॉडल को लाया जाए, जिसको लेकर हमने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती से काम करने का आग्रह और अपील की है. पिछले दिनों पार्टी की सदस्यता छोड़ चुके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू के जाने पर प्रवीण सिंह ने कहा कि सालखन मुर्मू अपनी व्यक्तिगत नीति को जेडीयू की नीति बनाने में लगे थे जिससे पार्टी को सीधा नुकसान हो रहा था इसलिए पार्टी ने उन्हें जाने से नहीं रोका.

रांची: राजधानी रांची के हरमू मैदान में झारखंड जेडीयू ने अपने प्रमंडलीय बैठक की. बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी में मजबूती से काम करने का दिशा निर्देश दिया. बैठक का नेतृत्व कर रहे पार्टी के संयोजक श्रवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मिले दिशा-निर्देश के बाद वे लोग संगठन को प्रखंड स्तर तक मजबूत करने में जुटे हैं अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है, ताकि झारखंड की जनता के लिए जेडीयू राज्य सरकार की जन विरोधी नीति के विरोध आंदोलन को मजबूत कर सकें.

श्रवण कुमार और प्रवीण सिंह का बयान

ये भी पढ़ें- सदन में हो रहे हंगामे पर विधायक बंधु तिर्की ने जताई नाराजगी, कहा- विपक्ष लगातार कर रहा सदन की गरिमा का उल्लंघन

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने बताया कि झारखंड में जदयू की हमेशा ही साख रही है. वर्तमान में कुछ परिस्थितियों के कारण जेडीयू ने अपना जनाधार खोया है लेकिन जल्द ही जदयू झारखंड में विकल्प के रूप में उभर कर सामने आएगा. प्रवीण सिंह ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड झारखंड में जनाधार को बढ़ाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का अध्ययन कर रहा है ताकि राज्य के विभिन्न जिलों में जेडीयू अपने संगठन का विस्तार कर सके.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा- नौजवानों के साथ धोखाधड़ी कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के कार्य की सराहना पूरा देश कर रहा है, इसीलिए जरूरी है कि झारखंड में भी नीतीश मॉडल को लाया जाए, जिसको लेकर हमने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती से काम करने का आग्रह और अपील की है. पिछले दिनों पार्टी की सदस्यता छोड़ चुके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू के जाने पर प्रवीण सिंह ने कहा कि सालखन मुर्मू अपनी व्यक्तिगत नीति को जेडीयू की नीति बनाने में लगे थे जिससे पार्टी को सीधा नुकसान हो रहा था इसलिए पार्टी ने उन्हें जाने से नहीं रोका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.