रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष पर प्रतिबंध लगाने के लिए जेडीयू ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दिया है. उनका कहना है इससे आदिवासियों का भावनात्मक लगाव है. जिसके कारण चुनाव कभी भी फ्री एंड फेयर नहीं हो सकता है.
आवेदन देते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया है कि जेएमएम अपने चुनाव चिन्ह तीर धनुष से आदिवासियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है.