रांची: झारखंड हाई कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका दायर किया गया है. झारखंड विधानसभा 2019 के चुनाव में बाघमारा विधानसभा से निर्वाचित हुए ढुल्लू महतो के चुनाव को चुनौती दी गई है. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने याचिका दायर कर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती दिया है. विधायक ढुल्लू महतो कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो महज 824 वोट से हारे हैं. याचिकाकर्ता ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर कर उनके निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई है.
कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने झारखंड हाईकोर्ट में ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका के माध्यम से कहा गया है कि ढुल्लू महतो नामांकन के समय अयोग्य थे क्योंकि उन्हें 72 महीने की सजा हो चुकी है इसलिए उनका नामांकन रद्द होना चाहिए था और गलत तरीके से ही उनका नामांकन का शिकार किया गया है. उनके नामांकन में बहुत सारे त्रुटिया भी हैं, साथ ही बताया गया है कि 266 नंबर बूथ में काउंटिंग नहीं हुई. जबकि 900 से अधिक वोट पड़े थे और मतगणना के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने उस बूथ में 0 वोट बताया है.
ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड, कहा- प्रणव मुखर्जी से अवार्ड लेना गौरव की बात
ढुल्लू महतो पर गड़बड़ी का आरोप
वहीं, विधायक ढुल्लू महतो पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है और नामांकन रद्द कर रिकाउंटिंग की मांग की गई है.