रांची: एनसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त संबद्ध राजकीय, अराजकीय, अल्पसंख्यक, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रशिक्षु और संबंधित अधिकारियों से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा सत्र में प्रशिक्षण पूरा नहीं करने वाले आवेदकों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा आवेदन मांगा गया है. 12 जनवरी 2021 से 28 जनवरी 2021 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की तिथि 2 फरवरी 2021 तक रखा गया है.
वहीं, विलंब शुल्क के साथ 29 जनवरी 2021 से 6 फरवरी 2021 तक आवेदन जमा किया जा सकता है. चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की तिथि विलंब शुल्क के साथ 9 फरवरी 2021 तक तिथि निर्धारित की गई है. ऑनलाइन पंजीकरण www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से आवेदन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नक्सल पर नकेलः डीजीपी ने ली हाई लेवल मीटिंग, नक्सल अभियान को लेकर चर्चा
विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी परीक्षा की जानकारी
एनसीटीई की ओर से जानकारी दी गई है कि संबंधित महाविद्यालय संस्था के लिए स्वीकृत सीट के अंतर्गत ही नियमित प्रशिक्षण का पंजीयन किया जा सकेगा. पंजीयन रसीद एडमिट कार्ड और परीक्षा कार्यक्रम संबंधित सूचना विज्ञप्ति के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.