रांची: शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोगों को मुलाकात की अनुमति दी जाती है. सुबह में सबसे पहले बिहार के गया जिले गेरुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय यादव ने रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद से मुलाकात की. बाद में नवादा जिले के इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने भी मुलाकात की.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
लगभग एक घंटे की मुलाकात करने के बाद लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले विधायक राकेश रौशन ने बताया कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके साथ ही साथ बिहार में जो राजनीतिक परिदृश्य बनी हुई है उस पर भी चर्चा की गई. वहीं, उन्होने कहा कि लालू यादव ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता ने जो जनमत दिया उसका सम्मान करते हमें आगे भी जनता का सेवा करते रहना है और एक मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार को सही दिशा दिखाते रहने के लिए संघर्ष करते रहना है. वहीं, उन्होने बिहार में आये परिणाम पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी बिहार में सरकार बनाने जा रही थी, लेकिन नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दवाब बनाते हुए गलत तरीके से बिहार में सरकार बनाने का काम किया है.
ये भी पढे़ं: सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के आवेदनों की हुई स्क्रूटनी, 799 खिलाड़ियों ने किया था आवेदन
विधायक के साथ उनकी पत्नी मंजू रोशन भी रिम्स पहुंची हुई थी, लेकिन पेइंग वार्ड की सुरक्षा में तैनात प्रशासन के लोगों द्वारा विधायक की पत्नी को लालू यादव से नहीं मिलने दिया गया, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया कि लालू प्रसाद से मिलने में जानबूझकर अड़चन डाला जाता है. लालू प्रसाद एक जनप्रिय नेता हैं. लिहाजा, उनसे मिलने में किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से सप्ताह में कम से कम 2 दिन मुलाकात का प्रावधान होना चाहिए.