ETV Bharat / city

इरफान ने अपनी ही सरकार को घेरा, कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बताया नकारा - जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी

जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर जमकर भड़ास निकाली है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को सवालों के घेरे में लाकर इरफान अंसारी ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर है.

irfan-ansari-targets-congress-ministers-in-jharkhand
इरफान अंसारी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 10:56 PM IST

रांची: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने सबसे पहले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार बने एक साल होने को हैं, लेकिन अभी तक किसानों की कर्ज माफी का वादा लटका पड़ा है. आखिर कृषि मंत्री कर क्या रहे हैं. जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ कांग्रेस को वोट दिया था. अब जनता गला पकड़ रही है. आखिर मंत्री कुछ क्यों नहीं कर पा रहे हैं. अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो विधायकों से सलाह क्यों नहीं ले रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हालत में है. लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रण दिया था कि आकर देखें कि धरातल पर स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति कैसी है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को काम करना होगा. अगर काम नहीं किया गया तो दोबारा जीत कर आना मुश्किल हो जाएगा. पार्टी में है इसलिए दर्द होता है. इरफान अंसारी ने कहा कि अब इन मंत्रियों पर से भरोसा उठ गया है. अब सीधे मुख्यमंत्री से ही उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वह पूरे हालात से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की नाकामी की जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह को भी देंगे.

इरफान ने पारा शिक्षकों से किए गए वादों का भी जिक्र किया. उनके मुताबिक झारखंड की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है. झारखंड में इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की भारी कमी है, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हो रहा है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर भी अपनी भड़ास निकाली. उनका मानना है कि अधिकारियों के भरोसे जनता से जुड़े काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से नाराज इरफान अंसारी ने कहा कि अब उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री से ही उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: कोरोना को चुनौती मान आगे बढ़ रहे दिव्यांग, ऑनलाइन शिक्षा बन रहा वरदान

बता दें कि हेमंत मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे के चार मंत्री हैं. चारों मंत्रियों के पास जन सरोकार से जुड़े तमाम अहम विभाग हैं. बन्ना गुप्ता के पास स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग, बादल पत्रलेख के पास कृषि, आलमगीर आलम के पास ग्रामीण विकास विभाग और रामेश्वर उरांव के पास वित्त और खाद्य आपूर्ति विभाग है. इन विभागों का जनता से सीधा सरोकार है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को सवालों के घेरे में लाकर इरफान अंसारी ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर है. कांग्रेस विधायक मान चुके हैं कि उनके मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

रांची: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्रियों पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने सबसे पहले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार बने एक साल होने को हैं, लेकिन अभी तक किसानों की कर्ज माफी का वादा लटका पड़ा है. आखिर कृषि मंत्री कर क्या रहे हैं. जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ कांग्रेस को वोट दिया था. अब जनता गला पकड़ रही है. आखिर मंत्री कुछ क्यों नहीं कर पा रहे हैं. अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो विधायकों से सलाह क्यों नहीं ले रहे हैं.

देखिए पूरी खबर

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हालत में है. लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को आमंत्रण दिया था कि आकर देखें कि धरातल पर स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति कैसी है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को काम करना होगा. अगर काम नहीं किया गया तो दोबारा जीत कर आना मुश्किल हो जाएगा. पार्टी में है इसलिए दर्द होता है. इरफान अंसारी ने कहा कि अब इन मंत्रियों पर से भरोसा उठ गया है. अब सीधे मुख्यमंत्री से ही उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वह पूरे हालात से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की नाकामी की जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह को भी देंगे.

इरफान ने पारा शिक्षकों से किए गए वादों का भी जिक्र किया. उनके मुताबिक झारखंड की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है. झारखंड में इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की भारी कमी है, लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हो रहा है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर भी अपनी भड़ास निकाली. उनका मानना है कि अधिकारियों के भरोसे जनता से जुड़े काम पूरे नहीं हो पाएंगे. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से नाराज इरफान अंसारी ने कहा कि अब उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री से ही उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: कोरोना को चुनौती मान आगे बढ़ रहे दिव्यांग, ऑनलाइन शिक्षा बन रहा वरदान

बता दें कि हेमंत मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे के चार मंत्री हैं. चारों मंत्रियों के पास जन सरोकार से जुड़े तमाम अहम विभाग हैं. बन्ना गुप्ता के पास स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग, बादल पत्रलेख के पास कृषि, आलमगीर आलम के पास ग्रामीण विकास विभाग और रामेश्वर उरांव के पास वित्त और खाद्य आपूर्ति विभाग है. इन विभागों का जनता से सीधा सरोकार है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को सवालों के घेरे में लाकर इरफान अंसारी ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश कांग्रेस में आंतरिक कलह चरम पर है. कांग्रेस विधायक मान चुके हैं कि उनके मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

Last Updated : Dec 3, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.