रांची: कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जंहा बाबूलाल मरांडी के मामले पर बीजेपी को घेरा तो वही नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया जाए, इसका सुझाव भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने सरयू राय को भी ऑफर दिया है.
इरफान अंसारी ने कहा कि सरयू राय एक स्वच्छ छवि के नेता है. उन्होंने मुख्यमंत्री को हराया है. वह जिन बातों को रखते हैं, उसमें दम होता है. वह अभिभावक की तरह है. ऐसे में अगर वह कांग्रेस पार्टी में आते हैं तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वह कांग्रेस पार्टी में आते हैं तो निश्चित रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें मंत्री पद देंगे.
ये भी देखें- विमेंस पॉलीटिकल पावर पर चर्चा करने अमेरिका जाएंगी विधायक दीपिका पांडे, जानिए किन मुद्दों पर रहेगा फोकस
वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास नेताओं की कमी नहीं है लेकिन बीजेपी बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के नाम पर उन्हें बेइज्जत करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष बनाना ही है तो नीलकंठ सिंह मुंडा को बनाया जाना चाहिए. जिसका सभी समर्थन करेंगे.