ETV Bharat / city

इरफान अंसारी ने जारी किया झारखंड में बालू की लूट का वीडियो, कार्रवाई की मांग, बाबूलाल बोले- हिम्मत दिखाएं सीएम - रांची न्यूज

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बराकर नदी में हो रहे बालू के अवैध खनन को लेकर एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Irfan Ansari released video
Irfan Ansari released video
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 5:46 PM IST

रांचीः जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो जारी कर सत्ता के गलियारे में खलबली मचा दी है. उन्होंने बालू के अवैध खनन का वीडियो जारी किया है. उनका कहना है कि जामताड़ा-धनबाद पुल के बगल में बजरा घाट के पास खुलेआम बालू निकाला जा रहा है. बराकर नदी से सैकड़ों नाव के जरिए बालू को तट पर लाया जा रहा है. फिर उसे हाईवा और ट्रैक्टर में लादकर बंगाल भेजा रहा है.

विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि अगर इसपर जल्द रोक नहीं लगी तो जामताड़ा-धनबाद पुल कभी भी धंस सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पुल से आने-जाने वाले कई लोगों की जान भी जा सकती है. उन्होंनों वीडियो बनाते वक्त सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा है कि धनबाद और जामताड़ा जिला प्रशासन की मदद से बालू माफिया दिनदहाड़े अवैध खनन कर रहे हैं. पूरे इलाके को खोखला कर दिया गया है. पुल के दोनों तरफ बराकर नदी में बालू लदे सैंकड़ों नाव नजर आ रहे हैं. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया है कि एनजीटी की रोक के बावजूद नदी को खोखला किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इस बारे में ईटीवी भारत ने विधायक इरफान अंसारी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को ना सिर्फ सोशल मीडिया पर डाला गया है बल्कि मुख्यमंत्री को भी व्हाट्सएप पर भेजा गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि मुख्यमंत्री इसपर संज्ञान लेकर फौरन कार्रवाई करेंगे. इरफान अंसारी का आरोप है कि धनबाद और जामताड़ा जिला प्रशासन की मिलीभगत के बगैर खुलेआम बालू का अवैध खनन संभव नहीं है.

  • के कैसे ये खेल संभव है?
    मुख्यमंत्री जी अगर सबकुछ सामने होते हुए भी अगर आप अनभिज्ञ बनने का स्वांग रच रहे हैं तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा?
    ये माफ़िया केवल बालू ही नहीं बल्कि झारखंड की अस्मिता को लूट रहे हैं।
    इस लूट के संरक्षकों को पहचानिए और कड़ी कार्रवाई की हिम्मत दिखाइए।

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) July 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वीडियो के पब्लिक डोमेन में आते ही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कैसे ये खेल संभव है, मुख्यमंत्री जी अगर सबकुछ सामने होते हुए भी आप अनभिज्ञ बनने का स्वांग रच रहे हैं तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा. ये माफिया केवल बालू ही नहीं बल्कि झारखंड की अस्मिता को लूट रहे हैं. इस लूट के संरक्षकों को पहचानिए और कड़ी कार्रवाई की हिम्मत दिखाइए.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने विधायक के द्वारा जनसरोकार और पर्यावरण को बचाने वाले मुद्दे को उठाने का समर्थन करते हुए बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है. राजेश ठाकुर ने कहा कि विधायक जनप्रतिनिधि होते हैं और उन्हें अगर लगता है कि कोई काम सही नहीं हो रहा है तो उसे उठाने का अधिकार विधायक को है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को लगा होगा कि गलत हो रहा है तो उस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को अब कोई काम नहीं बचा है. इसलिए दूसरे के फोटो-वीडियो का ट्वीट टैग करते रहते हैं. उन्हें खुद भी कुछ काम करना चाहिए. राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि डॉ इरफान अंसारी के द्वारा बालू माफियाओं के अवैध खनन का मुद्दा उठाया है तो बाबूलाल उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पता है कि बालू की अवैध कमाई में धनबाद से लेकर दुमका तक किसका किसका शेयर है.

रांचीः जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने एक वीडियो जारी कर सत्ता के गलियारे में खलबली मचा दी है. उन्होंने बालू के अवैध खनन का वीडियो जारी किया है. उनका कहना है कि जामताड़ा-धनबाद पुल के बगल में बजरा घाट के पास खुलेआम बालू निकाला जा रहा है. बराकर नदी से सैकड़ों नाव के जरिए बालू को तट पर लाया जा रहा है. फिर उसे हाईवा और ट्रैक्टर में लादकर बंगाल भेजा रहा है.

विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि अगर इसपर जल्द रोक नहीं लगी तो जामताड़ा-धनबाद पुल कभी भी धंस सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पुल से आने-जाने वाले कई लोगों की जान भी जा सकती है. उन्होंनों वीडियो बनाते वक्त सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा है कि धनबाद और जामताड़ा जिला प्रशासन की मदद से बालू माफिया दिनदहाड़े अवैध खनन कर रहे हैं. पूरे इलाके को खोखला कर दिया गया है. पुल के दोनों तरफ बराकर नदी में बालू लदे सैंकड़ों नाव नजर आ रहे हैं. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया है कि एनजीटी की रोक के बावजूद नदी को खोखला किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

इस बारे में ईटीवी भारत ने विधायक इरफान अंसारी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि इस वीडियो को ना सिर्फ सोशल मीडिया पर डाला गया है बल्कि मुख्यमंत्री को भी व्हाट्सएप पर भेजा गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि मुख्यमंत्री इसपर संज्ञान लेकर फौरन कार्रवाई करेंगे. इरफान अंसारी का आरोप है कि धनबाद और जामताड़ा जिला प्रशासन की मिलीभगत के बगैर खुलेआम बालू का अवैध खनन संभव नहीं है.

  • के कैसे ये खेल संभव है?
    मुख्यमंत्री जी अगर सबकुछ सामने होते हुए भी अगर आप अनभिज्ञ बनने का स्वांग रच रहे हैं तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा?
    ये माफ़िया केवल बालू ही नहीं बल्कि झारखंड की अस्मिता को लूट रहे हैं।
    इस लूट के संरक्षकों को पहचानिए और कड़ी कार्रवाई की हिम्मत दिखाइए।

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) July 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस वीडियो के पब्लिक डोमेन में आते ही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि कैसे ये खेल संभव है, मुख्यमंत्री जी अगर सबकुछ सामने होते हुए भी आप अनभिज्ञ बनने का स्वांग रच रहे हैं तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा. ये माफिया केवल बालू ही नहीं बल्कि झारखंड की अस्मिता को लूट रहे हैं. इस लूट के संरक्षकों को पहचानिए और कड़ी कार्रवाई की हिम्मत दिखाइए.

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपने विधायक के द्वारा जनसरोकार और पर्यावरण को बचाने वाले मुद्दे को उठाने का समर्थन करते हुए बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा है. राजेश ठाकुर ने कहा कि विधायक जनप्रतिनिधि होते हैं और उन्हें अगर लगता है कि कोई काम सही नहीं हो रहा है तो उसे उठाने का अधिकार विधायक को है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को लगा होगा कि गलत हो रहा है तो उस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को अब कोई काम नहीं बचा है. इसलिए दूसरे के फोटो-वीडियो का ट्वीट टैग करते रहते हैं. उन्हें खुद भी कुछ काम करना चाहिए. राजेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि डॉ इरफान अंसारी के द्वारा बालू माफियाओं के अवैध खनन का मुद्दा उठाया है तो बाबूलाल उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पता है कि बालू की अवैध कमाई में धनबाद से लेकर दुमका तक किसका किसका शेयर है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.