ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में चली 'तबादला एक्सप्रेस', 5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर की देखें पूरी लिस्ट

झारखंड सरकार की ओर से 5 प्रशिक्षु आईपीएस सहित 48 डीएसपी के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है.

5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:05 PM IST

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 से पहले झारखंड सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 5 प्रशिक्षु आईपीएस सहित 48 डीएसपी के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है. राज्य सरकार ने मंगलवार को डीएसपी रैंक के 48 अफसरों का तबादला किया है. इसमें पांच परिक्ष्यमान आईपीएस भी शामिल हैं. इनमे 2016 बैच के एक और 2017 बैच के चार आईपीएस का नाम शामिल है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक राजधानी के हटिया और खलारी डीएसपी का भी तबादला किया गया है. पलामू में एएसपी प्ररीक्ष्यमान विनीत कुमार का तबादला रांची में हटिया डीएसपी के पद पर किया गया है. वहीं, धनबाद बाघमारा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात मनोज कुमार को खेलारी का डीएसपी बनाया गया है. जबकि हटिया डीएसपी के पद पर तैनात प्रभात रंजन बरवार को स्थानान्तरित करते हुए विशेष शाखा में पदस्थापित किया गया है और खेलारी डीएसपी के पद पर तैनात पुरुषोत्तम कुमार सिंह को विशेष शाखा (मुख्यमंत्री सुरक्षा) में तैनात किया गया है.

IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 से पहले झारखंड सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 5 प्रशिक्षु आईपीएस सहित 48 डीएसपी के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है. राज्य सरकार ने मंगलवार को डीएसपी रैंक के 48 अफसरों का तबादला किया है. इसमें पांच परिक्ष्यमान आईपीएस भी शामिल हैं. इनमे 2016 बैच के एक और 2017 बैच के चार आईपीएस का नाम शामिल है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक राजधानी के हटिया और खलारी डीएसपी का भी तबादला किया गया है. पलामू में एएसपी प्ररीक्ष्यमान विनीत कुमार का तबादला रांची में हटिया डीएसपी के पद पर किया गया है. वहीं, धनबाद बाघमारा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात मनोज कुमार को खेलारी का डीएसपी बनाया गया है. जबकि हटिया डीएसपी के पद पर तैनात प्रभात रंजन बरवार को स्थानान्तरित करते हुए विशेष शाखा में पदस्थापित किया गया है और खेलारी डीएसपी के पद पर तैनात पुरुषोत्तम कुमार सिंह को विशेष शाखा (मुख्यमंत्री सुरक्षा) में तैनात किया गया है.

IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
IPS officers transferred in Jharkhand
5 प्रशिक्षु IPS सहित 48 DSP के ट्रांसफर
Intro:राज्य सरकार ने 5 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों सहित 48 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनकी लिस्टBody:1Conclusion:2
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.