रांची: जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालू रोगाडीह पतराटोली गांव में डायन बिसाही का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक वृद्ध दंपती की हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा. ग्रामीणों में खौफ इतना कि घरों में ताले लटके मिले. पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए गांव में कैंप कर रही है. घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी संख्या में लोग घर छोड़ फरार हो गए हैं.
वहीं, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम गांव पहुंचे और मृतक दंपति के बेटे और बहु से मिले और घटना की जानकारी ली. उन्होंने ने कहा है कि यह बहुत ही दुःखद घटना है. मामला डायन-बिसाही से जुड़ा हुआ है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटना काे राेकने के लिए ग्रामीण पुलिस का सहयोग करें.
ये भी पढ़ें: गढ़वा: कोविड अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, मरीजों ने कहा- मिल रहे सड़े-गले खाने
ग्रामीण एसपी ने मृतकों की बीमार बहु झिरगी उराइन को ढांढस बंधाते हुए इलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी किया. इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी को इलाज के लिए रिम्स भेजे जाने को कहा. जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सह जज अभिषेक कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया. इसके साथ ही कहा कि इसे और भी मुआवजा राशि कानूनी प्रक्रिया के बाद दी जाएगी.