ETV Bharat / city

जानें क्यों बंजारा जनजातीय समाज की पहली महिला कमर्शियल पायलट आसमान की उड़ान छोड़ भाजपा में हुई शामिल! - Ranchi News

रांची में भाजपा जनजातीय मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक समाप्त हो गई. बैठक में जनजातीय समाज के मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा के जनजातीय सांसद समेत 27 प्रदेशों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं भाजपा के इस बैठक में तेलंगाना में भाजपा ST मोर्चा के महामंत्री अजमीरा बॉबी ने भी हिस्सा लिया. उन्हें बंजारा जनजाति से आने वाली महिला कमर्शियल पायलट होने का गौरव हासिल है.

ETV Bharat
अजमीरा बॉबी
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 3:40 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा जनजातीय मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हुई. जिसमें वैसे तो 147 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें भारत सरकार और भाजपा शासित प्रदेशों के मंत्रिमंडल में शामिल जनजातीय समाज के मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा के जनजातीय सांसद समेत 27 प्रदेशों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए. लेकिन इसमें खास थीं तेलंगाना से आई अजमीरा बॉबी. बंजारा जनजाति से आने वाली अजमीरा बॉबी को देश की पहली बंजारा जनजाति से आने वाली महिला कमर्शियल पायलट होने का गौरव हासिल है.



इसे भी पढे़ं: भाजपा एसटी मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न, जनजातीय समुदाय के संपूर्ण विकास का संकल्प



पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपना देखना चाहिए, क्योंकि लगातार आप सपने देखते हैं तो वह विचारों में बदल जाता है और फिर वही विचार आपके कर्मों में तब्दील होकर सफलता के द्वार खोल देता है. हैदराबाद से करीब 250 किलोमीटर दूर तेलंगाना के मंचेरियल जिले के दांडेपल्ली के सुदूर गांव कर्णपेट की अजमीरा बॉबी ने जनजातीय समाज की पहली महिला कमर्शियल पायलट बनकर मिसाइल मैन के सपनों को सच कर दिखाया.

देखें पूरी खबर


पीएम मोदी की नीतियों और देशभक्ति ने भाजपा की ओर आकर्षित किया

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य और तेलंगाना में भाजपा ST मोर्चा के महामंत्री अजमीरा बॉबी ने ईटीवी भारत से बताया कि उनका बचपन अन्य जनजातीय समाज की बेटियों की तरह ही तंगहाली में गुजरी. जैसे सामान्य रूप से जनजातीय समाज के साथ भेदभाव होता है, वैसे वैसे ही मेरे साथ भी हुआ. लेकिन शुरू से ही एक सपना देखा था कि कुछ अलग और ऊंचा करना है. आसमान में उड़ते हवाई जहाजों को देख दिल करता कि मैं भी हवाई जहाज उड़ाऊं. इस सपने को कभी नहीं छोड़ा और फिर सरकार की योजनाओं की मदद से मैं कमर्शियल पायलट बन पाई.

इसे भी पढे़ं: बीजेपी के लिए महंगाई बनी महबूबा, झारखंड के साथ केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार: तेजस्वी यादव



पीएम मोदी के वेलफेयर स्कीम और देशभक्ति से भाजपा की ओर हुईं आकर्षित

अजमीरा कहती हैं कि वह कमर्शियल पायलट बन गईं थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेलफेयर स्कीम और देशभक्ति के जज्बे ने उन्हें प्रेरित किया कि वह भाजपा में शामिल हों और देश के विकास खासकर जनजाति समाज की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करें.



जनजातीय समाज की बेटियां बड़े सपने देखना नहीं छोड़ें

बंजारा जनजाति से आकर भी पहली महिला कमर्शियल पायलट और फिर भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा कि केंद्रीय कार्यसमिति में जगह बनाने वाली अजमीरा बॉबी कहती हैं कि जनजातीय समाज की बेटियों को किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानना चाहिए. हमेशा ऊंचे और बड़े सपने देखने चाहिए. सफलता की राह में कई मुश्किलें आएगी. लेकिन उसके बाद जब सफलता हाथ लगेगी तो दुनिया प्रशंसा करेगी.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में भाजपा जनजातीय मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हुई. जिसमें वैसे तो 147 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें भारत सरकार और भाजपा शासित प्रदेशों के मंत्रिमंडल में शामिल जनजातीय समाज के मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा के जनजातीय सांसद समेत 27 प्रदेशों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए. लेकिन इसमें खास थीं तेलंगाना से आई अजमीरा बॉबी. बंजारा जनजाति से आने वाली अजमीरा बॉबी को देश की पहली बंजारा जनजाति से आने वाली महिला कमर्शियल पायलट होने का गौरव हासिल है.



इसे भी पढे़ं: भाजपा एसटी मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न, जनजातीय समुदाय के संपूर्ण विकास का संकल्प



पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपना देखना चाहिए, क्योंकि लगातार आप सपने देखते हैं तो वह विचारों में बदल जाता है और फिर वही विचार आपके कर्मों में तब्दील होकर सफलता के द्वार खोल देता है. हैदराबाद से करीब 250 किलोमीटर दूर तेलंगाना के मंचेरियल जिले के दांडेपल्ली के सुदूर गांव कर्णपेट की अजमीरा बॉबी ने जनजातीय समाज की पहली महिला कमर्शियल पायलट बनकर मिसाइल मैन के सपनों को सच कर दिखाया.

देखें पूरी खबर


पीएम मोदी की नीतियों और देशभक्ति ने भाजपा की ओर आकर्षित किया

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य और तेलंगाना में भाजपा ST मोर्चा के महामंत्री अजमीरा बॉबी ने ईटीवी भारत से बताया कि उनका बचपन अन्य जनजातीय समाज की बेटियों की तरह ही तंगहाली में गुजरी. जैसे सामान्य रूप से जनजातीय समाज के साथ भेदभाव होता है, वैसे वैसे ही मेरे साथ भी हुआ. लेकिन शुरू से ही एक सपना देखा था कि कुछ अलग और ऊंचा करना है. आसमान में उड़ते हवाई जहाजों को देख दिल करता कि मैं भी हवाई जहाज उड़ाऊं. इस सपने को कभी नहीं छोड़ा और फिर सरकार की योजनाओं की मदद से मैं कमर्शियल पायलट बन पाई.

इसे भी पढे़ं: बीजेपी के लिए महंगाई बनी महबूबा, झारखंड के साथ केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार: तेजस्वी यादव



पीएम मोदी के वेलफेयर स्कीम और देशभक्ति से भाजपा की ओर हुईं आकर्षित

अजमीरा कहती हैं कि वह कमर्शियल पायलट बन गईं थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेलफेयर स्कीम और देशभक्ति के जज्बे ने उन्हें प्रेरित किया कि वह भाजपा में शामिल हों और देश के विकास खासकर जनजाति समाज की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करें.



जनजातीय समाज की बेटियां बड़े सपने देखना नहीं छोड़ें

बंजारा जनजाति से आकर भी पहली महिला कमर्शियल पायलट और फिर भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा कि केंद्रीय कार्यसमिति में जगह बनाने वाली अजमीरा बॉबी कहती हैं कि जनजातीय समाज की बेटियों को किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानना चाहिए. हमेशा ऊंचे और बड़े सपने देखने चाहिए. सफलता की राह में कई मुश्किलें आएगी. लेकिन उसके बाद जब सफलता हाथ लगेगी तो दुनिया प्रशंसा करेगी.

Last Updated : Oct 25, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.