रांचीः रांची पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो जल-नल योजना के लाखों के पाइप चोरी कर पश्चिम बंगाल में बेच दिया करता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो ट्रक चोरी के पाइप भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ेंःTheft in Ranchi: रांची में चोरी करने के बाद चोरों ने घर में लगाई आग, लाखों का नुकसान
जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) की पुलिस को सूचना मिली कि जल नल योजना के तहत लगाए जाने वाले पाइप की बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही है. लगातार अलग-अलग इलाकों से पाइप चोरी किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम अलर्ट होकर गिरोह की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुपुदाना इलाके में दो ट्रकों में भरे पाइप का वजन करवाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस पहुंची और छह लोगों को गिरफ्तार किया. इस आरोपियों में योगेश कुमार, फिदा हुसैन, रंजन, जयनाथ दास, सलीम शेख और गुलाम नवास शामिल हैं.
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि चोरी किए पाइप को पश्चिम बंगाल के कबाड़ी में भेजा जा रहा था. इसमें रांची के ट्रांसपोर्टर भी शामिल हैं. इसमें कई ट्रांसपोर्टरों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन ट्रांसपोर्टरों के नाम का खुलासा हुआ है, उससे भी पूछताछ की जाएगी.