रांचीः राजधानी रांची से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां परीक्षा के प्रेशर में संत जेवियर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा कि इंटरमिडिएट परीक्षा की टेंशन की वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
छात्र संत जेवियर कॉलेज में इंटरमीडिएट का था. बुधवार को अर्थशास्त्र की परीक्षा देनी थी, लेकिन बुधवार को सुबह करीब छः बजे फांसी लगाकर उसने अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली. सुबह जब परिजन जगे तो छात्र को जगाने उसके कमरे में गए. जहां उसे फांसी से झूलता देख उनके होश उड़ गए. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद से छात्र की मां बार-बार बेहोश हो जा रही है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- 136 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी ने कॉरपोरेट इस्पात एलाय लिमिटेड के खिलाफ किया FIR, मामले की जांच शुरू
अर्थशास्त्र का पेपर को लेकर रह रहा था परेशान
घटना की सूचना मिलने के बाद सभी दहाड़ मारकर रोने लगे. पिता बिहार में कंस्ट्रक्शन का काम करते है. सूचना मिलने के बाद एकलौते पुत्र के पिता पर पहाड़ टूट पड़ा. आनन फानन में रांची वो पहुंचे. छात्र के परिजनों ने बताया कि वो काफी मिलनसार और पढ़ने में तेज लड़का था. रात भर कमरे में पढ़ाई करता था दिन में सोता था. संत जेवियर में एडमिशन के दौरान होने वाली रीमोक टेस्ट में भी अच्छा रिजल्ट लाया था. हमेशा हंसने वाला लड़का ऐसा करेगा सोचे भी नहीं थे. हालांकि राकेश ने बताया कि अनिकेत अर्थशास्त्र की होने वाली पेपर को लेकर परेशान था चर्चा करता था. थोड़ा टफ है कैसे निकलेगा. परिजनों का कहना है कि बेटा ऐसा करेगा सोचा भी नही था, उसे बुधवार को ही अर्थशास्त्र की परीक्षा भी देनी थी.