रांची: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुए देश में किए गए लॉकडाउन के कारण राज्य के सभी जिला अदालतों की कार्रवाई स्थगित की गई है. इसके कारण राज्य के सभी सिविल कोर्ट और अन्य अदालतों की ओर से पूर्व में जारी किए गए अंतरिम आदेश को 17 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ से बिगड़ते हालात, असम में मरने वालों की संख्या हुई 109
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने यह निर्णय लिया है. पूर्व में राज्य के किसी भी अदालतों की ओर से किसी भी मामले में जो अंतरिम आदेश दिए गए हैं. वह आदेश 17 अगस्त तक लागू होंगे. कोरोना वायरस के के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉक डाउन को बढ़ाए जाने के कारण यह आदेश दिया है.