रांची: कोरोना के मद्देनजर एक तरफ पुलिस प्रशासन और डॉक्टर, नर्स अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन बखूबी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्वच्छता को लेकर बुंडू नगर पंचायत के कर्मियों ने भी कमर कस ली है. बुंडू नगर पंचायत इलाके के सरकारी और गैर सरकारी भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आस पास-साफ सफाई करायी जा रही है.
साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल भवन, परिसर और दूकानों के बाहरी हिस्सों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनेटाइज किया जा रहा है. अस्पताल परिसर में प्रतिदिन मरीज और उनके परिजनो का आना-जाना लगा रहता है. इन्हीं को लेकर डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी हर दिन अपनी ड्यूटी में तत्पर रहते हैं.
पढ़ें- झारखंड के इस गांव में वायरस नहीं भूत का है साया, जानिए क्या है सच्चाई
सार्वजनिक स्वास्थ्य परिसर के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसके मद्देनजर बुंडू नगर पंचायत ने नगर निगम सफाईकर्मियों से कीटनाशक का छिड़काव कराया और आने वाले लोगों से सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है.