रांचीः झारखंड में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 223 है, जिसमें 102 यानी 45.74% में कोरोना लक्षण वाले यानी सिम्प्टोमैटिक हैं. ऐसा कहा जा सकता है कि आज की तारीख में करीब-करीब आधे मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में पहली बार नहीं जारी किया गया कोरोना अपडेट, संदेह के घेरे में आए कोरोना के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं लक्षण के साथ कोरोना संक्रमण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार सिम्प्टोमैटिक और ए सिम्प्टोमैटिक मरीजों के आंकड़े में बड़ा बदलाव दिख रहा है.
20 जून को राज्य में कुल कोरोना एक्टिव केस में लक्षण वाले मरीजों का प्रतिशत मात्र 26.7% था, जो एक महीना बाद 20 जुलाई को बढ़कर 36.61% तो 20 अगस्त 2021 को 45.74% हो गया. आंकड़े बताते हैं कि राज्य में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो पर जो संक्रमित मिल रहे हैं, उनमें सिम्प्टोमैटिक यानी लक्षण वाले मरीज की संख्या बढ़ रही है.
क्या कहते हैं रिम्स कोरोना टास्क फोर्स के डॉक्टर
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कोविड टास्क फोर्स के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार कहते हैं कि अभी अस्पताल में कोरोना के इक्का-दुक्का मरीज ही हैं, पर जिस तरह से लक्षण के साथ मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में संक्रमित मरीजों से लिए सैंपल का जीनोम सिक्वेंसिंग जरूरी है ताकि यह पता चल सके कि कोई नया वैरियंट तो नहीं, जो ज्यादा संख्या में लक्षण के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा, जानिए फिर भी क्यों जरूरी है वैक्सीन?
रांची सदर अस्पताल कोविड-19 अस्पताल के डॉ. सव्यसाची मंडल कहते हैं कि वर्तमान में सिर्फ 03 संक्रमित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. लेकिन ज्यादातर वैसे मरीजों में ही लक्षण दिख रहा है, जो या तो बिना वैक्सीन लिए है या जिन्होंने वैक्सीन का सिर्फ एक ही डोज लिया है.