ETV Bharat / city

रांची उपद्रव मामला: हिंदू जागरण मंच का प्रदर्शन, कहा- 24 घंटे के अंदर हो उपद्रवियों पर कार्रवाई - ETV ranchi jharkahnd,

रांची के मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास शुक्रवार की रात हुई तोड़फोड़ की घटना का विरोध शुरू हो गया है. हिंदू जागरण मंच ने शनिवार को कोतवाली थाने का घेराव और प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:18 PM IST

रांची: राजधानी के मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास शुक्रवार की रात हुई तोड़फोड़ की घटना का विरोध शुरू हो गया है. हिंदू जागरण मंच ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के 24 घंटे बीत गए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

डीएसपी ने दिया आश्वासन
कोतवाली डीएसपी अजित कुमार ने मौजूद प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि हंगामा करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. हिंदू जागरण मंच के महामंत्री राकेश कर्ण ने एकरा मस्जिद के पास हुई तोड़-फोड़ और मारपीट की घटना का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह घटना मॉब लिंचिंग है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के पास नाम पूछकर एक समुदाय विशेष के लोगों को मारा-पीटा गया है. मंच ने ये भी चेतावनी दी कि अगर घटना में संग्लिप्त लोगों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे.

रांची: राजधानी के मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास शुक्रवार की रात हुई तोड़फोड़ की घटना का विरोध शुरू हो गया है. हिंदू जागरण मंच ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के 24 घंटे बीत गए हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

डीएसपी ने दिया आश्वासन
कोतवाली डीएसपी अजित कुमार ने मौजूद प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि हंगामा करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. हिंदू जागरण मंच के महामंत्री राकेश कर्ण ने एकरा मस्जिद के पास हुई तोड़-फोड़ और मारपीट की घटना का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह घटना मॉब लिंचिंग है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के पास नाम पूछकर एक समुदाय विशेष के लोगों को मारा-पीटा गया है. मंच ने ये भी चेतावनी दी कि अगर घटना में संग्लिप्त लोगों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे.

Intro:रांची के मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास शुक्रवार की रात हुई तोड़फोड़ की घटना का विरोध शुरू हो गया है। हिंदू जागरण मंच ने शनिवार को कोतवाली थाने का घेराव किया। थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप भी लगाया। कहा कि घटना के 24 घंटे बीत गए हैं, लेकिन पुलिस अब तक उपद्रवियों पर कार्रवाई नहीं की है। पुलिस कार्रवाई करे, अन्यथा मंच के लोग कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएंगे। उपस्थित लोगों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि निर्धारित समय में उपद्रवियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे सड़क पर उतरेंगे। उग्र रूप धारण करेंगे। जिसकी जवाबदेही पुलिस-प्रशासन की होगी। कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल, थानेदार श्यामानंद मंडल ने मौजूद प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि रतन टॉकिज के पास हंगामा करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद मंच के लोग हटे।

नाम पूछकर विशेष समुदाय के लोगों को मारा-पीटा-महामंत्री

हिंदू जागरण मंच के महामंत्री राकेश कर्ण ने एकरा मस्जिद के पास हुई तोड़-फोड़ और मारपीट की घटना का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि यह घटना मॉब लिंचिंग है। मस्जिद के पास नाम पूछकर एक समुदाय विशेष के लोगों को मारा-पीटा गया है। चाकू से हमला किया गया। कुछ दिन पहले आदिवासी समाज के लोगों को भी मारा गया है। मामले में प्रशासन चुप है। घटना के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। चेतावनी दी कि घटना में संग्लिप्त लोगों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाज के लोग उग्र होकर किसी अनचाही घटना को अंजाम देगा। इसका दोषी हम लोग नहीं होंगे।

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे चक्का जाम-अध्यक्ष

हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना अगर समाज के लोग करते तो निश्चित रूप से उन्हें पुलिस सलाखों के पीछे डाल देती। मगर एकरा मस्जिद के पास दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के लोग मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। मगर मंच के लोग इसे दबने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मामले पर अविलंब कार्रवाई करें। अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़क पर उतर कर चक्का जाम की जाएगी।Body:2Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.