ETV Bharat / city

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अविनाश पांडे ने दिया मंत्र, 9 अगस्त से 75 किलोमीटर की पदयात्रा - उदयपुर नव चिंतन शिविर

उदयपुर नव चिंतन शिविर में लिए फैसले को धरातल पर उतारने की रणनीति पर कांग्रेस ने काम करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर रांची में महत्वपूर्ण बैठक हुई.

Important meeting of Congress in Ranchi
Important meeting of Congress in Ranchi
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:19 PM IST

Updated : May 19, 2022, 7:58 PM IST

रांची: कांग्रेस ने उदयपुर में नव संकल्प शिविर में हुए फैसलों को जमीन पर उतारने की कोशिश शुरू कर दी है. इस दौरान लिए गए संकल्प और कार्य योजनाओं को लेकर झारखंड कांग्रेस ने महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और तमाम बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कई मसलों पर हुई चर्चा

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड के वर्तमान राजनीतिक और सांगठनिक विषय के साथ-साथ उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले पर भी चर्चा हुई. उदयपुर में लिए गए फैसले को धरातल पर उतारना और संगठन को सशक्त करने के लिए क्या तैयारियां हो इस विषय को लेकर बातचीत हुई. अविनाश पांडे ने बताया कि सदस्यता अभियान से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को कैसे मजबूत और जुझारू बनाना है इसको लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है.

अविनाश पांडे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी


प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि उदयपुर चिंतन शिविर की घोषणा को झारखंड में धरातल पर उतारने के लिए इस बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं, जिसके अनुसार जहां राज्य में पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन होगा जो राज्य में राजनीतिक हवा के अनुसार मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा. इसके अलावा 9 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों से जिला कांग्रेस 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन करेगा जो 3 से 4 दिनों में पूरा होगा.

इसी तरह 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता हर जिले, प्रखंड और गांव में प्रभात फेरी निकालेंगे और बापू के सबसे प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का गायन करेंगे. बैठक में अविनाश पांडे के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय सहित कई विधायक, पूर्व मंत्री शामिल थे.

रांची: कांग्रेस ने उदयपुर में नव संकल्प शिविर में हुए फैसलों को जमीन पर उतारने की कोशिश शुरू कर दी है. इस दौरान लिए गए संकल्प और कार्य योजनाओं को लेकर झारखंड कांग्रेस ने महत्वपूर्ण बैठक की है. इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और तमाम बड़े नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, कई मसलों पर हुई चर्चा

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि झारखंड के वर्तमान राजनीतिक और सांगठनिक विषय के साथ-साथ उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले पर भी चर्चा हुई. उदयपुर में लिए गए फैसले को धरातल पर उतारना और संगठन को सशक्त करने के लिए क्या तैयारियां हो इस विषय को लेकर बातचीत हुई. अविनाश पांडे ने बताया कि सदस्यता अभियान से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को कैसे मजबूत और जुझारू बनाना है इसको लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है.

अविनाश पांडे, झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी


प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि उदयपुर चिंतन शिविर की घोषणा को झारखंड में धरातल पर उतारने के लिए इस बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं, जिसके अनुसार जहां राज्य में पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन होगा जो राज्य में राजनीतिक हवा के अनुसार मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा. इसके अलावा 9 अगस्त को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों से जिला कांग्रेस 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन करेगा जो 3 से 4 दिनों में पूरा होगा.

इसी तरह 15 अगस्त 2022 को आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता हर जिले, प्रखंड और गांव में प्रभात फेरी निकालेंगे और बापू के सबसे प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का गायन करेंगे. बैठक में अविनाश पांडे के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, सांसद और कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय सहित कई विधायक, पूर्व मंत्री शामिल थे.

Last Updated : May 19, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.