रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में सीआरपीएफ की तैनाती का असर दूसरे ही दिन दिखने लगा है. मंगलवार की देर रात झारखंड के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाके में सीआरपीएफ की तैनाती हुई और बुधवार तक इस इलाके में सीआरपीएफ ने अपनी धमक दिखाते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर कार्रवाई भी शुरू कर दी.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर डंडा
सीआरपीएफ का साथ पाकर रांची पुलिस भी अब बेखौफ होकर हिंदपीढ़ी इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने लगी है. सीआरपीएफ की दो कंपनियां इलाके में मंगलवार की रात तैनात की गई हैं. जिसके बाद से ही सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान लगातार लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान जो भी इसका उल्लंघन करते हुए दिखा उसके खिलाफ सीआरपीएफ और रांची पुलिस की टीम ने बल का प्रयोग किया. कई लोगों को रोकने के बावजूद जब वे नहीं मानें तो उनकी पिटाई भी की गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना के साथ यमराज का शहर पर धावा, कहा- हमसे है बचना, तो दूर-दूर रहना
सीआरपीएफ लगातार रांची पुलिस के साथ कर रही काम
सीआरपीएफ के इस कदम से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. रांची के कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि हिंदपीढ़ी इलाके के सभी वैसे संक्रमण प्रभावित इलाके में सीआरपीएफ लगातार रांची पुलिस के साथ काम कर रही है और उनका योगदान बहुत ही बहुमूल्य है.
कड़ी कार्रवाई
वहीं, बुधवार पूरे दिन आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए वैसे लोगों को सबक सिखाया जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे. सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अनमोल मोरे ने बताया कि उन्हें यहां तैनाती से पहले यह बताया गया था कि यह इलाका पूरी तरह से कोरोना से संक्रमित है और यहां के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं. लेकिन अब वह भूल जाएं कि लॉकडाउन का उल्लंघन क्या होता है. क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: जवानों की वीरांगनाएं भी कर रही हैं देश सेवा
दिख रहा असर
बता दें कि राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका कोरोना वायरस को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां के लोगों को लाख समझाने के बावजूद वे नहीं माने और हिंदपीढ़ी से निकलकर पलामू और लोहरदगा तक गए और वहां बीमारी फैलाई. जिसके बाद झारखंड पुलिस ने यह निर्णय लिया कि इस इलाके में सीआरपीएफ को तैनात किया जाएगा. सीआरपीएफ के तैनात होते ही इसका असर भी दिखने लगा है.