ETV Bharat / city

IMA के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, लॉकडाउन बढ़ाने की अपील

झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), झांसा, एएचपीआई सहित कई चिकित्सकीय संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. आईएमए के रांची जिला सचिव डॉ शंभू कमार ने बताया कि कोरोना की वजह से बढ़ रहे संकट को देखते हुए आईएमए ने सीएम हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर विचार किया है.

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:54 PM IST

IMA delegation meets CM Hemant Soren in ranchi, news f IMA ranchi, news of CM Hemant Soren, आईएमए प्रतिनिधिमंडल ने रांची में सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आईएमए रांची की खबरें, सीएम हेमंत सोरेन की खबरें
आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

रांची: कोरोना के बढ़ते संख्या की वजह से आए संकट को देखते हुए शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), झांसा, एएचपीआई सहित कई चिकित्सकीय संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके स्थित आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आईएमए ने ज्ञापन भी सौंपा.

जानकारी देते आईएमए जिला सचिव डॉ शंभू कमार
कई मुद्दों पर विचार

मुख्यमंत्री से मुलाकत के बाद आईएमए के रांची जिला सचिव डॉ शंभू कमार ने बताया कि कोरोना की वजह से बढ़ रहे संकट को देखते हुए आईएमए ने सीएम हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर विचार किया, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- लद्दाख में सड़क निर्माण के दौरान विस्फोट में साहिबगंज के एक मजदूर की मौत, सीएम हेमंत ने जताया दुख

आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मांग
आईएमए की ओर से सरकार से यह मांग की गई कि कोविड और नॉन कोविड मरीजों का एक अस्पताल में इलाज न किया जाए, ताकि अस्पतालों में गंभीर मरीजों को इलाज के दौरान संक्रमण का खतरा न रहे. आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग किया कि कोविड से संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जाए. क्योंकि यह इलाज देश के कई राज्यों में शुरू हो चुका है. इस लिए झारखंड में भी जल्द से जल्द प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की व्यवस्था शुरू की जाए.

'प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की व्यवस्था शुरू कराई जाए'
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि प्लाज्मा थेरेपी के लिए आईसीएमआर को रिम्स ब्लड बैंक की ओर से सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक आईसीएमआर से कोई जवाब नहीं आया है. जल्द से जल्द राज्य सरकार केंद्र सरकार से अपील कर इसकी व्यवस्था शुरू कराई जाए, ताकि मरीजों की इलाज में आसानी हो सके.

ये भी पढ़ें- सीएस कार्यालय में चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव, पूरे जिले में हड़कंप

लॉकडाउन बढ़ाने की भी अपील
वहीं, आईएमए ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अनुरोध किया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए, ताकि चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और इलाज करा रहे मरीजों को पूर्ण रूप से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
आईएमए के जिला सचिव डॉ शंभू कुमार ने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट देश के 19 राज्यों में लागू हो चुका है, तो झारखंड में भी इसे लागू किया जाना चाहिए. साथ ही मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आईएमए ने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें- मंत्री से मिलने वाले एक और पूर्व विधायक और उनके बेटे मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप

ये रहे मौजूद
इस मौके पर आईएमए झारखंड के राज्य सचिव डॉ प्रदीप सिंह, एएचपीआई के सचिव डॉ राजेश कुमार, आईएमए के रांची सचिव डॉ शंभू सिंह, एचबीआई के चेयरमैन डॉ आरएस दास और आईएमए के पूर्व सचिव डॉ नितेश प्रिया मौजूद रहे.

रांची: कोरोना के बढ़ते संख्या की वजह से आए संकट को देखते हुए शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), झांसा, एएचपीआई सहित कई चिकित्सकीय संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके स्थित आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आईएमए ने ज्ञापन भी सौंपा.

जानकारी देते आईएमए जिला सचिव डॉ शंभू कमार
कई मुद्दों पर विचार

मुख्यमंत्री से मुलाकत के बाद आईएमए के रांची जिला सचिव डॉ शंभू कमार ने बताया कि कोरोना की वजह से बढ़ रहे संकट को देखते हुए आईएमए ने सीएम हेमंत सोरेन से कई मुद्दों पर विचार किया, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- लद्दाख में सड़क निर्माण के दौरान विस्फोट में साहिबगंज के एक मजदूर की मौत, सीएम हेमंत ने जताया दुख

आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मांग
आईएमए की ओर से सरकार से यह मांग की गई कि कोविड और नॉन कोविड मरीजों का एक अस्पताल में इलाज न किया जाए, ताकि अस्पतालों में गंभीर मरीजों को इलाज के दौरान संक्रमण का खतरा न रहे. आईएमए के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग किया कि कोविड से संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जाए. क्योंकि यह इलाज देश के कई राज्यों में शुरू हो चुका है. इस लिए झारखंड में भी जल्द से जल्द प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की व्यवस्था शुरू की जाए.

'प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की व्यवस्था शुरू कराई जाए'
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि प्लाज्मा थेरेपी के लिए आईसीएमआर को रिम्स ब्लड बैंक की ओर से सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक आईसीएमआर से कोई जवाब नहीं आया है. जल्द से जल्द राज्य सरकार केंद्र सरकार से अपील कर इसकी व्यवस्था शुरू कराई जाए, ताकि मरीजों की इलाज में आसानी हो सके.

ये भी पढ़ें- सीएस कार्यालय में चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव, पूरे जिले में हड़कंप

लॉकडाउन बढ़ाने की भी अपील
वहीं, आईएमए ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अनुरोध किया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए, ताकि चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और इलाज करा रहे मरीजों को पूर्ण रूप से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
आईएमए के जिला सचिव डॉ शंभू कुमार ने बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट देश के 19 राज्यों में लागू हो चुका है, तो झारखंड में भी इसे लागू किया जाना चाहिए. साथ ही मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आईएमए ने मुख्यमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें- मंत्री से मिलने वाले एक और पूर्व विधायक और उनके बेटे मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप

ये रहे मौजूद
इस मौके पर आईएमए झारखंड के राज्य सचिव डॉ प्रदीप सिंह, एएचपीआई के सचिव डॉ राजेश कुमार, आईएमए के रांची सचिव डॉ शंभू सिंह, एचबीआई के चेयरमैन डॉ आरएस दास और आईएमए के पूर्व सचिव डॉ नितेश प्रिया मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.