ETV Bharat / city

केंद्र को समय पर नहीं मिल पाई झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची, IB ने भेजा रिमाइंडर - आईबी ने झारखंड पुलिस को रिमाइंडर भेजा

झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची बार-बार मांगे जाने के बाद भी राज्य की पुलिस ने जानकारी नहीं दी है. जिसे लेकर केंद्रीय इंटेलिजेंस ब्यूरों ने एकबार फिर रिमाइंडर भेजा है. अब तक केंद्रीय एजेंसी ने 8 बार रिमाइंडर भेजा है.

ib-sent-reminder-to-jharkhand-police-about-restricted-area
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 2:14 PM IST

रांचीः झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची अब तक तैयार नहीं हो पाई है. केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस संबंध में झारखंड पुलिस से जानकारी मांगी थी, जो तय समय पर नहीं दी गई. अब इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा है.

ये भी पढ़ेंः बड़ा खतरा-बड़ी चुनौतीः हाथ मिला रहे नक्सली और गैंगस्टर! विदेशी हथियार से चला रहे डर का कारोबार

क्या है पूरा मामला

झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने मांगी है. लेकिन बार बार आईबी के रिमाइंडर के बाद भी झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची नहीं भेजी गई है. राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने इस मामले में नए सिरे से सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर प्रतिबंधित स्थलों की सूची भेजने का आदेश दिया है. विशेष शाखा के एसपी इंटेलिजेंस ने इस संबंध में सभी जिलों से पत्राचार किया है. जानकारी के मुताबिक, अब तक रांची के ग्रामीण, खूंटी, चतरा, चाईबासा, देवघर, गोड्डा, और पाकुड़ को छोड़कर बाकी जिलों ने इस संबंध में जानकारी नहीं दी है.

क्यों मांगी आईबी ने जानकारी

जानकारी के मुताबिक, आईबी के द्वारा यूनियन वार बुक तैयार किया जाता है. देश की गोपनीयता के लिहाज से प्रतिबंधित सूची में सैन्य समेत कई प्रतिष्ठानों को रखा जाता है. जिसकी सूची यूनियन वार बुक में दर्ज होती है. केंद्र सरकार के अधीन आईबी के द्वारा इस वार बुक को अपडेट किया जा रहा है. यही वजह है कि आईबी ने इस संबंध में जानकारी मांगी थी, लेकिन समय पर आईबी को जानकारी नहीं मिल पायी थी. ऐसे में आईबी ने बार बार इस मामले में स्मार पुलिस को भेजा है.

पांच महीने से आईबी मांग रही जानकारी
आईबी ने पहली बार 19 अप्रैल 2021 को पत्र लिखकर प्रतिबंधित जगहों की सूची मांगी थी. इसके बाद सात मई, 31 मई, 14 जून, 5 जुलाई, 20 जुलाई और 2 अगस्त को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया था.

रांचीः झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची अब तक तैयार नहीं हो पाई है. केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस संबंध में झारखंड पुलिस से जानकारी मांगी थी, जो तय समय पर नहीं दी गई. अब इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा है.

ये भी पढ़ेंः बड़ा खतरा-बड़ी चुनौतीः हाथ मिला रहे नक्सली और गैंगस्टर! विदेशी हथियार से चला रहे डर का कारोबार

क्या है पूरा मामला

झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने मांगी है. लेकिन बार बार आईबी के रिमाइंडर के बाद भी झारखंड के प्रतिबंधित जगहों की सूची नहीं भेजी गई है. राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने इस मामले में नए सिरे से सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर प्रतिबंधित स्थलों की सूची भेजने का आदेश दिया है. विशेष शाखा के एसपी इंटेलिजेंस ने इस संबंध में सभी जिलों से पत्राचार किया है. जानकारी के मुताबिक, अब तक रांची के ग्रामीण, खूंटी, चतरा, चाईबासा, देवघर, गोड्डा, और पाकुड़ को छोड़कर बाकी जिलों ने इस संबंध में जानकारी नहीं दी है.

क्यों मांगी आईबी ने जानकारी

जानकारी के मुताबिक, आईबी के द्वारा यूनियन वार बुक तैयार किया जाता है. देश की गोपनीयता के लिहाज से प्रतिबंधित सूची में सैन्य समेत कई प्रतिष्ठानों को रखा जाता है. जिसकी सूची यूनियन वार बुक में दर्ज होती है. केंद्र सरकार के अधीन आईबी के द्वारा इस वार बुक को अपडेट किया जा रहा है. यही वजह है कि आईबी ने इस संबंध में जानकारी मांगी थी, लेकिन समय पर आईबी को जानकारी नहीं मिल पायी थी. ऐसे में आईबी ने बार बार इस मामले में स्मार पुलिस को भेजा है.

पांच महीने से आईबी मांग रही जानकारी
आईबी ने पहली बार 19 अप्रैल 2021 को पत्र लिखकर प्रतिबंधित जगहों की सूची मांगी थी. इसके बाद सात मई, 31 मई, 14 जून, 5 जुलाई, 20 जुलाई और 2 अगस्त को भी इस संबंध में पत्र भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.