रांचीः शहर के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआ टोली में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली. इस मामले में मृतका की बहन ने थाना में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीटकर की हत्या, युवक पर नाबालिग को लेकर फरार होने का आरोप
राजधानी में गुरुवार की रात लगभग 2 बजे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी का ही गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका का नाम रश्मि कच्छप है, वहीं आरोपी पति का नाम बोआस कच्छप है. मृतका की बहन रेनू तिग्गा ने नामकुम थाना में अपने जीजा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी पति बोआस कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने महज कुछ घंटों में केस सुलझा लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी बोआस कच्छप ने दुपट्टा से गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार किया है. आरोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में यह भी बताया है कि उसकी पत्नी अक्सर पैसे की डिमांड कर दी थी. लेकिन पैसा नहीं रहने की वजह से वह अपनी पत्नी को पैसे नहीं दे पाता था. इस बात को लेकर अक्सर पति पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. उसने बताया कि रोज-रोज के इस झगड़े से वह तंग आ चुका था.