ETV Bharat / city

कई युवकों से अवैध संबंध बना मौत का कारण, पति ने सुपारी देकर करवाई हत्या

30 अप्रैल को रांची के धुर्वा डैम के पास विवाहिता सोनमणि की गोली मारकर हत्या मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ही हत्या की थी. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

हत्या का खुलासा
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:08 PM IST

रांची: 30 अप्रैल को रांची के धुर्वा डैम के पास विवाहिता सोनमणि की गोली मारकर हत्या मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. सोनमणि की हत्या कई लोगों के साथ अवैध संबंध में लिप्त होने की वजह से की गई थी. सोनमणि के तथाकथित पति राज स्वांसी ने अपने एक दोस्त संदीप के साथ मिलकर सोनमणि की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या का खुलासा

जुर्म स्वीकार
इस मामले में रांची पुलिस ने सोनमणि के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के सामने आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

30 अप्रैल की सुबह रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित डैम के पास एक 25 वर्षीय विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के दूसरे दिन विवाहिता की पहचान नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी सोनमणी एक्का (25) के रुप में हुई. वह ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा में हाउसकीपिंग का काम करती थी.

कई युवकों से था अवैध संबंध
रांची पुलिस जब इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुटी तो उसे कई लोगों से जानकारी मिली की सोनमणि का इलाके के कई युवकों से अवैध संबंध था. हालांकि सोनमणि राजू स्वांसी के साथ रहा करती थी. इलाके के लोग राजू स्वांसी को ही सोनमणि के पति के रूप में जानते थे. पुलिस जब मामले की तफ्तीश में जुटी तो उसे जानकारी हुई कि राजू अक्सर सोनमणि को दूसरे लोगों से बातचीत करने से मना करता था, लेकिन इसके बावजूद सोनमणि का अवैध संबंध कई लोगों से बना रहा.


दोस्त के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान
अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान राजू ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली. इस साजिश में उसने अपने दोस्त संदीप को भी शामिल कर लिया. योजना थी कि संदीप के द्वारा सोनमणि की हत्या करवा दी जाएगी. जिसके एवज में उसे कुछ पैसे भी दिए जाएंगे. साजिश के तहत एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर धुर्वा डैम घूमने गए.

हथियार छिपाने वाले भी गिरफ्तार
जहां संदीप ने काफी नजदीक से सोनमणि के सिर में गोली मार दी. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद संदीप ने अपने दो दोस्तों के पास हथियार छिपा दिया और वहां से फरार हो गए. हथियार छिपाने के आरोप में पुलिस ने संदीप के दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.


पुलिस की रडार पर था पति

पुलिस इस बिंदू पर जांच कर रही थी कि किसी करीबी ने ही सोनमणी की हत्या की है. चूंकि जिस जगह हत्या की गई, वहां किसी अनजान के साथ देर रात पहुंचना असंभव जैसा है. वहीं सोनमणी द्वारा किसी तरह की संघर्ष के लक्षण नहीं नजर आए थे. इससे पुलिस का शक पति पर ही था. पुलिस ने उसे रडार पर रखा था. चूंकि घटना के बाद से पति फरार हो गया था. पहचान के लिए भी सामने नहीं आया था.


हत्या की वजह अवैध संबंध
आरोपी राज स्वांसी ने गिरफ्तारी के बाद जानकारी दी है कि सोनमणी का कई लड़कों से संबंध था. एक बार उसने सोनमणि को एक लड़के के साथ पकड़ भी लिया था. पकड़े जाने के बाद मोबाइल खंगाला गया. मोबाइल में कई लड़कों से उसके चैटिंग के सबूत मिले.

घरवालों की मर्जी के खिलाफ की थी दूसरी शादी
युवती ने अप्रैल महीने में ही दूसरी शादी राज स्वांसी से की थी. अपने पहले पति को छोड़कर नगड़ी के डहुटोली में फुआ के घर रहती थी. इधर हाल में किराये का मकान लेकर दूसरे पति राज स्वांसी के साथ रहने लगी थी. तब से परिजनों से संबंध छूट गया था. सोनमणी के पहले पति से करीब तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उससे करीब डेढ़ वर्ष का एक बच्चा है, जो पति के साथ ही रहता है.


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी गतिविधि
पुलिस ने धुर्वा डैम पहुंचने वाले हर रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी. जिसमें पति को देखा गया था. पुलिस ने कंट्रोल रूम का सीसीटीवी में देखा, जिसमें उसकी गतिविधियां कैद हुई थी. उसी के आधार पर राज की गिरफ्तारी हुई.

ये भी पढ़ें- रविवार को तीसरे चरण का चुनाव, बूथों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे कार्यकर्ता

बाईं कनपट्टी में मारी गई थी गोली
सोनमणि के बाएं कनपट्टी में गोली मारी गई थी, जो दाएं कान के पास से निकल गई. शव खून से लथपथ पड़ा था. मौके से घर की एक चाबी भी बरामद की गई थी. शव मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो भी डाला था, लेकिन शव की पहचान करने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया. जबकि घटनास्थल से पांच किलोमीटर के दायरे में ही सोनमणि का घर और ऑफिस था. उसकी पहचान के लिए पुलिस को झारखंड के सभी जिलों सहित बिहार पुलिस से भी संपर्क करना पड़ा था.

रांची: 30 अप्रैल को रांची के धुर्वा डैम के पास विवाहिता सोनमणि की गोली मारकर हत्या मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. सोनमणि की हत्या कई लोगों के साथ अवैध संबंध में लिप्त होने की वजह से की गई थी. सोनमणि के तथाकथित पति राज स्वांसी ने अपने एक दोस्त संदीप के साथ मिलकर सोनमणि की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या का खुलासा

जुर्म स्वीकार
इस मामले में रांची पुलिस ने सोनमणि के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के सामने आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

30 अप्रैल की सुबह रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित डैम के पास एक 25 वर्षीय विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के दूसरे दिन विवाहिता की पहचान नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी सोनमणी एक्का (25) के रुप में हुई. वह ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा में हाउसकीपिंग का काम करती थी.

कई युवकों से था अवैध संबंध
रांची पुलिस जब इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुटी तो उसे कई लोगों से जानकारी मिली की सोनमणि का इलाके के कई युवकों से अवैध संबंध था. हालांकि सोनमणि राजू स्वांसी के साथ रहा करती थी. इलाके के लोग राजू स्वांसी को ही सोनमणि के पति के रूप में जानते थे. पुलिस जब मामले की तफ्तीश में जुटी तो उसे जानकारी हुई कि राजू अक्सर सोनमणि को दूसरे लोगों से बातचीत करने से मना करता था, लेकिन इसके बावजूद सोनमणि का अवैध संबंध कई लोगों से बना रहा.


दोस्त के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान
अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान राजू ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली. इस साजिश में उसने अपने दोस्त संदीप को भी शामिल कर लिया. योजना थी कि संदीप के द्वारा सोनमणि की हत्या करवा दी जाएगी. जिसके एवज में उसे कुछ पैसे भी दिए जाएंगे. साजिश के तहत एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर धुर्वा डैम घूमने गए.

हथियार छिपाने वाले भी गिरफ्तार
जहां संदीप ने काफी नजदीक से सोनमणि के सिर में गोली मार दी. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद संदीप ने अपने दो दोस्तों के पास हथियार छिपा दिया और वहां से फरार हो गए. हथियार छिपाने के आरोप में पुलिस ने संदीप के दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.


पुलिस की रडार पर था पति

पुलिस इस बिंदू पर जांच कर रही थी कि किसी करीबी ने ही सोनमणी की हत्या की है. चूंकि जिस जगह हत्या की गई, वहां किसी अनजान के साथ देर रात पहुंचना असंभव जैसा है. वहीं सोनमणी द्वारा किसी तरह की संघर्ष के लक्षण नहीं नजर आए थे. इससे पुलिस का शक पति पर ही था. पुलिस ने उसे रडार पर रखा था. चूंकि घटना के बाद से पति फरार हो गया था. पहचान के लिए भी सामने नहीं आया था.


हत्या की वजह अवैध संबंध
आरोपी राज स्वांसी ने गिरफ्तारी के बाद जानकारी दी है कि सोनमणी का कई लड़कों से संबंध था. एक बार उसने सोनमणि को एक लड़के के साथ पकड़ भी लिया था. पकड़े जाने के बाद मोबाइल खंगाला गया. मोबाइल में कई लड़कों से उसके चैटिंग के सबूत मिले.

घरवालों की मर्जी के खिलाफ की थी दूसरी शादी
युवती ने अप्रैल महीने में ही दूसरी शादी राज स्वांसी से की थी. अपने पहले पति को छोड़कर नगड़ी के डहुटोली में फुआ के घर रहती थी. इधर हाल में किराये का मकान लेकर दूसरे पति राज स्वांसी के साथ रहने लगी थी. तब से परिजनों से संबंध छूट गया था. सोनमणी के पहले पति से करीब तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उससे करीब डेढ़ वर्ष का एक बच्चा है, जो पति के साथ ही रहता है.


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी गतिविधि
पुलिस ने धुर्वा डैम पहुंचने वाले हर रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी. जिसमें पति को देखा गया था. पुलिस ने कंट्रोल रूम का सीसीटीवी में देखा, जिसमें उसकी गतिविधियां कैद हुई थी. उसी के आधार पर राज की गिरफ्तारी हुई.

ये भी पढ़ें- रविवार को तीसरे चरण का चुनाव, बूथों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे कार्यकर्ता

बाईं कनपट्टी में मारी गई थी गोली
सोनमणि के बाएं कनपट्टी में गोली मारी गई थी, जो दाएं कान के पास से निकल गई. शव खून से लथपथ पड़ा था. मौके से घर की एक चाबी भी बरामद की गई थी. शव मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो भी डाला था, लेकिन शव की पहचान करने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया. जबकि घटनास्थल से पांच किलोमीटर के दायरे में ही सोनमणि का घर और ऑफिस था. उसकी पहचान के लिए पुलिस को झारखंड के सभी जिलों सहित बिहार पुलिस से भी संपर्क करना पड़ा था.

Intro:

30 अप्रैल को रांची के धुर्वा डैम के पास विवाहिता सोनमणि की गोली मारकर हत्या मामले की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। सोममणि की हत्या कई लोगों के साथ अवैध संबंध में लिप्त होने की वजह से की गई थी। सोनमणि के तथाकथित पति राज स्वांसी ने अपने एक दोस्त संदीप के साथ मिलकर सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में रांची पुलिस ने सोनमणि के पति सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के सामने आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।




क्या है पूरा मामला 

30 अप्रैल की सुबह रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित डैम के पास एक 25 वर्षीय विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के दूसरे दिन विवाहिता की पहचान नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी सोनमणी एक्का (25) के रुप में हुई। वह ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा में हाउसकीपिंग का काम करती थी। रांची पुलिस जब इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुटी तो उसे  कई लोगों से जानकारी मिली की सोनमणि का इलाके के कई युवकों से अवैध संबंध था। हालांकि सोनमणि राजू स्वांसी के साथ रहा करती थी ।इलाके के लोग राजू स्वांसी को ही सोनमणि के पति के रूप में जानते थे। पुलिस जब मामले की तफ्तीश में जुटी तो उसे जानकारी हुई कि राजू अक्सर सोनमणि को दूसरे लोगों से बातचीत करने को मना करता था। लेकिन इसके बावजूद सोनमणि का अवैध संबंध कई लोगो से बना रहा।


दोस्त के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान


अपनी पत्नी के बेवफाई से परेशान राजू ने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच डाली ।इस साजिश में उसने अपने दोस्त संदीप को भी शामिल कर लिया। योजना थी कि संदीप के द्वारा सोनमणि की हत्या करवा दी जाएगी जिसके एवज में उसे कुछ पैसे भी दिए जाएंगे। साजिश के तहत एक ही बाइक पर तीनों सवार होकर धुर्वा डैम घूमने गए जहां संदीप ने काफी नजदीक से सोनमणि के सर में गोली मार दी ।जिसके वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।। हत्या के बाद संदीप ने अपने दो दोस्तों के पास हथियार छुपा दिया और वहां से फरार हो गए। हथियार छुपाने के आरोप में पुलिस ने संदीप के दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है।


पुलिस के रडार पर था पति 

पुलिस इस बिंदू पर जांच कर रही थी कि किसी करीबी ने ही सोनमणी की हत्या की है। चूंकि जिस जगह हत्या की गई, वहां किसी अनजान के साथ देर रात पहुंचना असंभव जैसा है। वहीं सोनमणी द्वारा किसी प्रकार की संघर्ष के लक्षण नहीं नजर आये थे। इससे पुलिस का शक पति पर ही था। पुलिस ने उसे रडार पर रखा था। चूंकि घटना के बाद से पति फरार हो गया था। पहचान के लिए भी सामने नहीं आया था। 


हत्या की वजह अवैध संबंध 

आरोपी  राज स्वांसी ने गिरफ्तारी के बाद जानकारी दी है कि सोनमणी का कई लड़कों से संबंध था। एक बार उसने सोनमणि को एक लड़के के साथ पकड़ भी लिया था।पकड़े जाने के बाद  का मोबाइल खंगाला गया। मोबाइल में कई लड़को से उसके चैटिंग के सबूत मिले। 


घरवालों की मर्जी के खिलाफ की थी दूसरी शादी 


सोनमणी ने अप्रैल महीने में ही दूसरी शादी राज स्वांसी से की थी। अपने पहले पति को छोड़कर नगड़ी के डहुटोली में फूआ  के घर रहती थी। इधर हाल में किराए का मकान लेकर दूसरे पति राज स्वांसी के साथ रहने लगी थी। तब से परिजनों से संबंध छूट गया था।  सोनमणी के पहले पति से करीब तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उससे करीब डेढ़ वर्ष का एक बच्चा है। जो पति के साथ ही रहता है। 


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी गतिविधि 

पुलिस ने धुर्वा डैम पहुंचने वाले हर रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगाला था। जिसमें पति को देखा गया था। पुलिस ने कंट्रोल रूम की सीसीटीवी में देखा, जिसमें उसकी गतिविधियां कैद हुई थी।उसी के आधार पर राजू की गिरफ्तारी हुई। 


बाएं कनपट्टी में मारी गयी थी गोली 

सोनमणी के बाएं कनपट्टी में गोली मारी गई थी, जो दाएं कान के पास से निकल गई। शव खून से लथपथ पड़ा था। करीब से घर की एक चाभी भी बरामद की गई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो भी डाला था। लेकिन शव की पहचान करने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया। जबकि घटनास्थल से पांच किलामीटर के दायरे में ही सोनमणी का घर और ऑफिस था। उसकी पहचान के लिए पुलिस को झारखंड के सभी जिलों सहित बिहार पुलिस से भी संपर्क करना पड़ा था।


बाइट - सुजाता वीणापाणि , सिटी एसपी ,रांची
गिरफ्तार आरोपी , बरमाद हथियार
फाइल फुटेज - हत्या के बाद
Body:केConclusion:के
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.