ETV Bharat / state

हार जीत राजनीति का हिस्सा है, जनता की सेवा करता रहूंगाः कमलेश

चुनाव परिणाम आने के बाद हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनता का अभार व्यक्त किया.

kamlesh-kumar-interacted-workers-after-first-time-election-results-in-palamu
कमलेश कुमार और बीजेपी कार्यकर्ता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 4:43 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने हरिहरगंज स्थित आवासीय कार्यालय में चुनाव परिणाम के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. पूर्व विधायक भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद की तमाम देवतुल्य जनता के आभारी हैं. क्योंकि इस बार जनता ने गत चुनाव में जीत से भी अधिक मत दिया है. उन्होंने कहा कि हार जीत राजनीति का एक हिस्सा है. इस बार जरूर कुछ कमी हुई होगी.

कमलेश कुमार ने कहा कि हुसैनाबाद की जनता ने उन्हें दो बार अपना प्रतिनिधि चुन कर उन्हें जो मान सम्मान दिया है, उसे वह कभी भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भी जनता ने सम्मान दिया है, वोट कम या ज्यादा अलग बात है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की जनता उनके परिवार की तरह है. वह उनके सुख दुःख में हमेशा साथ हैं और हमेशा उनके लिए खड़े मिलेंगे. जनता की सेवा में निरंतर लगे हैं और लगे रहेंगे. उन्होंने जनादेश का सम्मान करते हुए मतदाताओं का आभार जताया है.

मीडिया से संवाद करते हुए कमलेश सिंह (ईटीवी भारत)

कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने चुनाव में राजकोष व पद का का दुरुपयोग किया है. वोटिंग से एक दिन पहले योजनाओं की राशि लाभुकों के खाते में भेज कर उन्हें बरगलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, जनहित में उनसे हुसैनाबाद के विकास की अपेक्षा रखते हैं.

इस मौके पर युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि जनता का आदेश सर्वोपरि है, इसे स्वीकार करते हैं. आशा करते हैं कि नवनिर्वाचित विधायक हुसैनाबाद की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए एकजुटता के साथ कार्य करने की बात कही है. बैठक में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024:हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह का भाजपा से टिकट फाइनल, कहीं बागी नेता न काट दे जीत का रास्ता

आखिर क्यों नहीं खिल पाया झारखंड में कमल, जानिए वो पांच कारण जिसने बीजेपी के मंसूबों पर फेरा पानी!

Jharkhand Election Result 2024: अपने गढ़ पलामू में क्यों कमजोर पड़ गई भाजपा, जानिए किसने किया जीत-हार का फैसला?

पलामू: हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने हरिहरगंज स्थित आवासीय कार्यालय में चुनाव परिणाम के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. पूर्व विधायक भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद की तमाम देवतुल्य जनता के आभारी हैं. क्योंकि इस बार जनता ने गत चुनाव में जीत से भी अधिक मत दिया है. उन्होंने कहा कि हार जीत राजनीति का एक हिस्सा है. इस बार जरूर कुछ कमी हुई होगी.

कमलेश कुमार ने कहा कि हुसैनाबाद की जनता ने उन्हें दो बार अपना प्रतिनिधि चुन कर उन्हें जो मान सम्मान दिया है, उसे वह कभी भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भी जनता ने सम्मान दिया है, वोट कम या ज्यादा अलग बात है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की जनता उनके परिवार की तरह है. वह उनके सुख दुःख में हमेशा साथ हैं और हमेशा उनके लिए खड़े मिलेंगे. जनता की सेवा में निरंतर लगे हैं और लगे रहेंगे. उन्होंने जनादेश का सम्मान करते हुए मतदाताओं का आभार जताया है.

मीडिया से संवाद करते हुए कमलेश सिंह (ईटीवी भारत)

कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने चुनाव में राजकोष व पद का का दुरुपयोग किया है. वोटिंग से एक दिन पहले योजनाओं की राशि लाभुकों के खाते में भेज कर उन्हें बरगलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, जनहित में उनसे हुसैनाबाद के विकास की अपेक्षा रखते हैं.

इस मौके पर युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि जनता का आदेश सर्वोपरि है, इसे स्वीकार करते हैं. आशा करते हैं कि नवनिर्वाचित विधायक हुसैनाबाद की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए एकजुटता के साथ कार्य करने की बात कही है. बैठक में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024:हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह का भाजपा से टिकट फाइनल, कहीं बागी नेता न काट दे जीत का रास्ता

आखिर क्यों नहीं खिल पाया झारखंड में कमल, जानिए वो पांच कारण जिसने बीजेपी के मंसूबों पर फेरा पानी!

Jharkhand Election Result 2024: अपने गढ़ पलामू में क्यों कमजोर पड़ गई भाजपा, जानिए किसने किया जीत-हार का फैसला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.