रांची: सऊदी अरब में बंधक झारखंड निवासी मोहम्मद मुफीज की आज वतन वापसी हो रही है. मोहम्मद मुफीज की भारत वापसी के लिए सूबे के सीएम रघुवर दास के साथ ही विदेश मंत्रालय ने बेहद कोशिशें की हैं.
दरअसल, पिछले 3 महीने से सऊदी अरब के रियाद में मोहम्मद मुफीज पर झूठे आरोप लगाकर कंपनी में बंधक बना लिया गया. 12 अप्रैल 2019 को रियाद स्थित कंपनी ने मुफीज पर मुकदमा भी दायर कर दिया था. इस बाबत नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन के स्थानिक आयुक्त मस्त राम मीणा और सीएम रघुवर दास के आप्त सचिव केपी बालियान, विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास रियाद की ओर से लगातार मोहम्मद मुफीज की रिहाई के लिए बातचीत की गई.
भारतीय दूतावास रियाद ने फैजल मोइदू मीरान को मोहम्मद मुफीज के रियाद में चल रहे मामलों में जल्द ही दोष मुक्त कराकर उनका इमरजेंसी पासपोर्ट और सर्टिफिकेट के साथ ही भारत वापसी के लिए सभी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. सभी की कोशिशों का नतीजा रहा कि मोहम्मद मुफीज की वापसी संभव हो सकी. सीएम रघुवर दास ने सऊदी में मोहम्मद मुफीज की वतन वापसी के लिए भारतीय दूतावास रियाद और विदेश मंत्रालय को आभार व्यक्त किया है.